एक फैसले से आधे घंटे में अडानी ग्रुप कमा डाले करीब 53 हजार करोड़, बाजार में सेलीब्रेशन
Share Market में अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी की वजह से मात्र 30 मिनट में अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में करीब 53 हजार करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला.
Adani Group News : अडानी फैमिली ने एक दिन पहले चार कंपनियों के 17 करोड़ से ज्यादा शेयरों को बेच दिया और 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए. इस कदम बाद से शुक्रवार को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी की वजह से मात्र 30 मिनट में अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में करीब 53 हजार करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला. सबसे ज्यादा तेजी अडानी इंटरप्राजेज के शेयरों में देखने को मिल रही है, जिसके मार्केट कैप में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की तेजी देखने को मिल चुकी है. अडानी की इस रैली को पूरा शेयर बाजार सेलीब्रेट कर रहा है. सेंसेक्स में करीब 650 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है वहीं निफ्टी 17500 से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रहा है.
अडानी के शेयरों में तेजी
- अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर आज 10 फीसदी की तेजी के साथ 1766 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का शेयर 6.23 फीसदी की तेजी के साथ 662 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- अडानी पॉवर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और कंपनी का शेयर 169.45 रुपये पर है.
- अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और कंपनी का शेयर 743.75 रुपये पर है.
- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और कंपनी का शेयर 562 रुपये पर है.
- अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट है और कंपनी का शेयर 781.85 रुपये पर है.
- अडानी विल्मर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और कंपनी का शेयर 418.30 रुपये पर है.
- सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के शेयरों में 3.26 फीसदी की तेजी है और 1860.75 रुपये पर कंपनी का शेयर कारोबार कर रहा है.
- अंबूजा सीमेंट के शेयर में पौने चार फीसदी की तेजी है और शेयर 384.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- एनडीटीवी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है और कंपनी का शेयर 220.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
आधे घंटे में अडानी ग्रुप की किस कंपनी ने कितने कमाए
कंपनी का नाम | मार्केट कैप में कितना हुआ इजाफा (करोड़ रुपये में) |
अडानी इंटरप्राइजेज | 19,902.84 |
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड | 10,725.09 |
अडानी पॉवर | 3,104.84 |
अडानी ट्रांसमिशन | 3,948.85 |
अडानी ग्रीन एनर्जी | 4,237.29 |
अडानी टोटल गैस | 4,091.3 |
अडानी विल्मर | 2,586.37 |
एसीसी लिमिटेड | 1,249.72 |
अंबूजा सीमेंट | 3,057.1 |
एनडीटीवी | 67.38 |
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह से शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 666.78 अंकों की तेजी के साथ 59,576.13 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि एक दिन पहले सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 192.10 अंकों गिरावट के साथ 17,514 अंकों पर कारोबार कर रही है. निफ्टी में अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के अलावा एसबीआई के शेयरों में 4 फीसदी कर तेजी देखने को मिल रही है. एचसीएल और पॉवरग्रिड के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी है.