Go First डूबी, वाडिया ग्रुप की इस कंपनी ने 3 महीने में कमाकर दिए 559 करोड़

Go First डूबी, वाडिया ग्रुप की इस कंपनी ने 3 महीने में कमाकर दिए 559 करोड़

वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. इस पर एनसीएलटी ने अपना आदेश भी सुरक्षित रख लिया है. लेकिन ग्रुप की ही एक और कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 559 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

देश के सबसे पुराने बिजनेस हाउस में से एक वाडिया ग्रुप ने कुछ दिन पहले ही अपनी एयरलाइंस ‘गो फर्स्ट’ को खुद से ही दिवालिया घोषित कर दिया. इसके बाद एनसीएलटी ने मामले की सुनवाई की और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. इस बीच ग्रुप को अपनी 100 साल से भी ज्यादा पुरानी एक कंपनी से जनवरी-मार्च तिमाही में 559 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 1892 में काम करना शुरू किया था. 130 से ज्यादा पुरानी ये कंपनी देश की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी में से एक है. इसी के साथ ये ब्रेड और डेयरी प्रोडक्ट्स भी बेचती है. ये वाडिया ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत कुछ ब्रिटिश नागरिकों के एक समूह ने महज 295 रुपये की लागत से कोलकाता में की थी.

सालभर में कमाए 2,322 करोड़ रुपये

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 559 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक है. इसी दौरान कंपनी के रिवेन्यू में 13 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी ने 4,023.18 करोड़ रुपये का रिवेन्यू कमाया है.

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 52.3 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 2,322 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रिवेन्यू 15.3 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 16,300.55 करोड़ रुपये रहा है.