Ayodhya: अपहरण-धमकी और मारपीट… सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Ayodhya: अपहरण-धमकी और मारपीट… सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ दर्ज हुआ केस

फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद जमीन की खरीद फरोख्त का भी कार्य करते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग में पैसे को लेकर अजीत प्रसाद और रवि कुमार तिवारी के बीच कई महीनों से तकरार चल रही थी.

उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. अपहरण, धमकी और मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में अयोध्या पुलिस ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया है. रवि तिवारी नाम के एक शख्स ने अजीत प्रसाद के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अजीत प्रसाद जमीन की खरीद फरोख्त का भी कार्य करते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग में पैसे को लेकर अजीत प्रसाद और रवि कुमार तिवारी के बीच कई महीनों से तकरार चल रही थी. अयोध्या जनपद के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के साथ ग्राम पलिया रिसाली हनुमंत नगर निवासी रवि तिवारी ने कल देर शाम नगर कोतवाली में अजीत प्रसाद के खिलाफ तहरीर दी.

ये है पूरा मामला

तहरीर में रवि तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि अजीत प्रसाद 5-6 गाड़ियों में 15 से 20 लोगों के साथ पहुंचे थे और एक शख्स को जबरदस्ती गाड़ी में उठा ले गए. अजीत प्रसाद ने पिस्टल निकाल कर प्रार्थी के सिर पर रख दिया, जिससे प्रार्थी डर व सहम गया और लोग प्रार्थी को लेकर रिकाबगंज की तरफ मारते पीटते हुए ले गए. तहसील के पास लाकर गाड़ी खड़ी करके प्रार्थी से एक लाख रुपए वापस लेने का वीडियो बनाया. वहीं उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया.

क्यों चर्चा में रहे अवधेश प्रसाद?

लोकसभा चुनाव में बहुचर्चित सीट फैजाबाद लोकसभा से दो बार के सांसद लालू सिंह को गठबंधन प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अवधेश प्रसाद ने 50 हजार से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी. फैजाबाद लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त कर समाजवादी पार्टी और अवधेश प्रसाद के नाम का की चर्चा सियासत के गलियारों में बहुत जोर चल रही है. अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से 2022 के चुनाव में विधायक चुने गए थे.

अजीत प्रसाद कर रहे प्रचार-प्रसार

अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा को मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में हराया था. उसके बाद समाजवादी पार्टी और गठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया. अवधेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल की. अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर विधनसभा की सीट पर उपचुनाव होना है, एक बार फिर से अवधेश प्रसाद के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर से उनके बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी माना जा रहा है. अवधेश प्रसाद और अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी प्रचार प्रसार में जी जान से लगे हैं.