विपक्ष को ED-CBI का डर दिखा रहे मोदी… जंतर-मंतर से केजरीवाल ने RSS से पूछे 5 सवाल

विपक्ष को ED-CBI का डर दिखा रहे मोदी… जंतर-मंतर से केजरीवाल ने RSS से पूछे 5 सवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने "जनता की अदालत" को संबोधित करने के दौरान आरएसएस से पांच सवाल पूछे. केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागत से कहा, जिस तरह मोदी जी देश भर में लालच देकर या ED-CBI को डर दिखाकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ रहे हैं, सरकारें गिरा रहे हैं- क्या ये देश के लोकतंत्र के लिए सही है? क्या आप नहीं मानते ये भारतीय जनतंत्र के लिए हानिकारक है?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आज (22 सितंबर) पहली बार जनता को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाई. इस दौरान केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर पांच सवाल पूछे.

केजरीवाल ने कहा, आरएसएस खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं, देश भक्त कहते हैं, मैं आज मोहन भागवत जी से पूरे सम्मान के साथ पूछना चाहता हूं कि जिस तरह से मोदी जी पूरे देश में लालच देकर या ED-CBI को धमकी देकर दूसरी पार्टी के लोगों को जेल भेज रहे हैं और पार्टी तोड़ रहे हैं सरकार गिरा रहे हैं, क्या आपको ये देश के लिए खतरा नहीं लगता है.