PM Modi Live Speech: हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, प्राण प्रतिष्ठा के समय पर सवाल उठाने वालों को PM मोदी का जवाब

PM Modi Live Speech: हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, प्राण प्रतिष्ठा के समय पर सवाल उठाने वालों को PM मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां बने मंच से सभी लोगों से मुखातिब हैं. उन्होंने कहा कि - कितना कुछ कहने को है मगर कंठ अवरुद्ध है. शरीर स्पंदित है. हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां बने मंच से सभी लोगों से मुखातिब हैं. उन्होंने कहा कि – ‘कितना कुछ कहने को है मगर कंठ अवरुद्ध है. शरीर स्पंदित है. हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. वह अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी. ये नए कालचक्र का उद्गगम है. देश गुलामी की मानसिकता को तोड़ कर आगे बढ़ रहा है’.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतने सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए हैं. पीएम मोदी ने इसके लिए रामलला से क्षमा मांगी हैं और कहा है कि उन्हें भरोसा है कि राम जी उन्हें क्षमा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की न्यायपालिका का धन्यवाद किया है. पीएम ने कहा कि ‘मैनें अपने अनुष्ठान के दौरान उन स्थानों का दर्शन किया जहां राम गए थे. राम कथा असीम है और रामायण अनंत है’.

‘राम विवाद नहीं, समाधान हैं’

पीएम ने कारसेवकों और अनगिनत साधुओं और ऋषियों को याद किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ये अवसर विजय का नहीं, विनय का भी है. कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बनेगा तो आग लग जाएगी मगर वे लोग भारतीय समाज के सद्भाव और संयम को नहीं जानते थे’. पीएम ने कहा कि राम आग नहीं ऊर्जा है. राम सिर्फ हमारे नहीं सबके हैं. राम विवाद नहीं, समाधान हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस अवसर पर दैवीय आत्मा हमें आशीर्वाद दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य भारत के निर्माण के लिए सबसे आह्वान किया है. पीएम ने कहा कि हमें अपने अंतकरण को विस्तार से देना होगा, अपनी चेतना का विस्तार राम से राष्ट्र तक करना होगा’. पीएम मोदी ने मां सबरी को याद करते हुए कहा कि मां सबरी कहती रहीं की राम आएंगे.