गर्लफ्रेंड के घर मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, दोनों को साथ देख घरवाले हुए आग बबूला; युवक को पीट-पीटकर मार डाला

गर्लफ्रेंड के घर मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, दोनों को साथ देख घरवाले हुए आग बबूला; युवक को पीट-पीटकर मार डाला

एक युवक की उसके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक के घरवालों ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उसके बेटे को बंदी बनाकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने के लिए पहुंच गया. प्रेमी को घर में देख प्रेमिका के घरवाले भड़क गए और उन्होंने प्रेमी को जमकर पीट दिया. प्रेमी को इतना पीट दिया कि उसे गंभीर चोटें आई हैं. प्रेमी को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रेमी की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रेमिका के घर वालो ने प्रेमी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी करते हुए अपनी बेटी को बचाने के लिए उन्होंने प्रेमी को पीटने की बात कही.

पीट-पीट कर की हत्या

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर की रसूलपुर गांव के रहने वाले पुनवासी पड़ोस के ही एक घर मे घुस गया, जहां पर लोगों ने श्रवण कुमार को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था मे श्रवण कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक श्रवण कुमार गोसाई बाजार में आम का जूस बेचने का काम करता था और उसी से अपने घर का खर्च पूरा करता था. मौत की सूचना मिलते ही पत्नी कविता व और मां सुभवता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी.

साजिश के तहत बेटे को मार डाला

वहीं मृतक के पिता ने गंभीर आरोप लगाया कि मेरे बेटे को साजिश करके पड़ोसियों द्वारा जानबूझकर बीती रात बंधक बनाया और बुरी तरीके से लाठी डंडे से मारा पीटा गया. जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर गंभीरपुर थाने में हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण आईपीएस चिराग जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

रिपोर्ट- अवनीश उपाध्याय/आजमगढ़