फेसबुक पर दोस्ती, गिफ्ट का लालच… ट्यूशन टीचर से ठग लिए लाखों रुपये; हैरान कर देगी अपराध की कहानी

फेसबुक पर दोस्ती, गिफ्ट का लालच… ट्यूशन टीचर से ठग लिए लाखों रुपये; हैरान कर देगी अपराध की कहानी

सोशल मीडिया से फ्रॉड की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं, लोग पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करते और फिर लाखों की ठगी करके गायब हो जाते हैं. महिला टीचर से फेसबुक एक शख्स ने पहले दोस्ती की. शख्स ने खुद के बारे में बताया कि वह ब्रिटिश एयरपोर्ट पर काम करता है. कुछ दिनों तक दोनों के बीच बात हुई और दोस्ती गहरी हो गई.

मुंबई में स्कूल टीचर के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद ठगी का मामला सामना आया है. एक टीचर को ऐसी ही ठगी का सामना करना पड़ा और उनसे 8 लाख रुपये लूट लिए गए. भामट्या की मुलाकात फेसबुक पर एक शख्स से हुई और उसने गिफ्ट का लालच देकर उससे लाखों रुपये लूट लिए.

ठगी के बाद टीचर ने माहिम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. ठगी करने में कौन शामिल है? यह अभी भी अपने आप में एक सवाल है, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

पुलिस को बताई सारी कहानी

महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि 12 मई को उसे फेसबुक पर ‘देव पटेल’ नाम के शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद उनकी चैटिंग होने लगी. शख्स ने चैट में कहा कि वह ब्रिटिश एयरवेज का पायलट है. दोनों के बीच हर दिन बात होने लगी. कुछ दिनों बाद उसने कहा कि उसने महिला के लिए एक गिफ्ट भेजा है.

महिला टीचर ने बताया कि 30 मई को उसके पास एक कॉल आई. फोन के दूसरी तरफ एक महिला बोल रही थी, उसने अपना नाम दीक्षिता अरोड़ा बताया और कहा वह दिल्ली कस्टम विभाग से बोल रही है. उसने कहा कि आपके नाम से दुबई से एक पार्सल आया है, लेकिन इसे पाने के लिए आपको 70 हजार रुपये जमा कराने होंगे.

पीड़ित ने तुरंत यूपीआई के जरिए 70 हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद महिला को दोबारा फोन आया और बताया गया कि पार्सल में 80 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग है, जो अवैध रूप से भेजा गया है और धमकी दी गई कि उसे 2.95 लाख रुपये और देने होंगे, नहीं तो क्राइम ब्रांच उसे गिरफ्तार कर लेगी. डरी हुई महिला ने दोबारा पैसे भेजे, लेकिन धमकियां मिलती रहीं और इस तरह उसने एक-एक करके 8.15 लाख रुपए ऐंठ लिए.