SDM के अंदर आ गई ‘पुराने DM की आत्मा’, कौन हैं ज्योति शर्मा? अचानक चर्चा में आईं

SDM के अंदर आ गई ‘पुराने DM की आत्मा’, कौन हैं ज्योति शर्मा? अचानक चर्चा में आईं

एसडीएम ज्योति शर्मा 2020 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. खास बात यह है कि इनको प्रदेश में तीसरी रैंक मिली थी. ट्रेनिंग के बाद इनकी पहली पोस्टिंग बदायूं जिले में हुई थी. उसके बाद इनका तबादला बागपत जिले में हुआ. यहां पर ज्योति शर्मा खेकड़ा तहसील में तैनात हैं.

उत्तर प्रदेश में इस समय आईएएस अधिकारियों से ज्यादा पीसीएस अधिकारी चर्चा का विषय बने हुए हैं. ज्योति मौर्या के बाद अब एसडीएम ज्योति शर्मा चर्चा में आ गई हैं. ज्योति शर्मा एक ऐसा बयान दे दिया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. एसडीएम ज्योति शर्मा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं, “मेरे अंदर पुराने डीएम की आत्मा आ गई है, मैं इन सचिवों को नहीं छोडूंगी.”

अब चूंकि एसडीएम साहिबा चर्चा में आ गई हैं तो लोग इनके बारे में सर्च भी कर रहे हैं. जोन जानने को इच्छुक हैं कि आखिर कौन हैं एसडीएम साहिबा, जिनके अंदर डीएम की आत्मा आ गई है. आपको बता दें कि एसडीएम ज्योति शर्मा बागपत जिले की खेकड़ा तहसील की एसडीएम हैं. खास बात ये हैं कि इनके पति मनीष यादव की भी पोस्टिंग बागपत जिले में है. वह बड़ौत तहसील के एसडीएम हैं.

2020 बैच की PCS अधिकारी

अब जब एसडीएम पत्नी चर्चा में आईं है तो एसडीएम पति भी चर्चा में आ गए हैं. लोग बातें करने लगे हैं कि आखिर एक ही जिले में दोनों की तैनाती कैसे है? दोनों ही पति-पत्नी का एक ही जिले में होना प्रशासनिक महकमे में एक रोचक चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि ज्योति शर्मा 2020 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं.

SDM से पहले बीडीओ रहीं

ज्योति शर्मा मूलत: मथुरा जिले की रहने वाली हैं. इनकी पढ़ाई लखनऊ में हुई है. पिता देवेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं. ज्योति शर्मा ने साल 2017 में सिविल सर्विसेज का पहला एग्जॉम दिया था, तब इनका सेलेक्शन बीडीओ के पद पर हुआ था. बीडीओ की इनकी पहली पोस्टिंग अयोध्या जिले के मिल्कीपुर ब्लॉक में हुई थी.

पूरे यूपी में मिली थी तीसरी रैंक

इसके बाद ज्योति शर्मा ने 2018 में फिर परीक्षा दी. 2020 में रिजल्ट आया और इनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ. खास बात यह है कि इनको प्रदेश में तीसरी रैंक मिली थी. ट्रेनिंग के बाद इनकी पहली पोस्टिंग बदायूं जिले में हुई थी. उसके बाद इनका तबादला बागपत जिले में हुआ. यहां पर ज्योति शर्मा खेकड़ा तहसील में तैनात हैं.

SDM ज्योति शर्मा का भाई नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर

ज्योति शर्मा का गांव मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र का तुलागड़ी गांव है. ज्योति शर्मा की मां उमा शर्मा गृहणी हैं. वहीं छोटी बहन ओएनजीसी में साइंटिस्ट के पद पर तैनात है. छोटे भाई दीपक शर्मा नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर है. फिलहाल ज्योति शर्मा के वायरल ऑडियो को लेकर बागपत जिले में सचिवों में रोष है. सचिवों ने डीएम अस्मिता लाल और सीडीओ से शिकायत की है. उनका कहना है कि मीटिंग के दौरान एसडीएम ने बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. सचिवों ने चेतावनी दी है कि यदि एसडीएम ने 28 जनवरी तक माफी नहीं मांगी, तो वे आंदोलन करेंगे.

वहीं एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, “पुराने डीएम की आत्मा” वाली बात मजाक में कही गई थी. उन्होंने कहा कि उनका सचिवों से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, लेकिन सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि सचिवों की कार्यशैली से डैशबोर्ड पर जिले की स्थिति खराब हो रही है.