बरेली: दंगल में बदल गया BJP का सदस्यता अभियान, ब्लॉक प्रमुख के भांजे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा- Video

बरेली: दंगल में बदल गया BJP का सदस्यता अभियान, ब्लॉक प्रमुख के भांजे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा- Video

बरेली में बीजेपी का सदस्यता अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां प्रधान और ब्लॉक प्रमुख गुट सोमवार को आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. वहीं प्रधान गुट ने ब्लॉक प्रमुख के भांजे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीजेपी के सदस्यता अभियान में दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों ओर से कहासुनी के बाद गाली-गलौज होने लगी और ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र पटेल के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. इतना ही दबंगों ने ब्लॉक प्रमुख के भांजे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. फिलहाल इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वहीं ब्लॉक प्रमुख की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.

बिथरी ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के पति हरेंद्र पटेल हर सोमवार को ब्लॉक परिसर में जनता दरबार लगाते हैं. उनके इस जनता दरबार में अच्छी खासी भीड़ भी आती है. लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. सोमवार को जनता दरबार के साथ बीजेपी का सदस्यता अभियान शिविर भी आयोजित किया गया था, जिसमें हरेंद्र पटेल और उनका भांजा सौरभ आए हुए थे.

पहले BJP की सदस्यता लो, फिर देना सूची

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर के प्रधान सियाराम का भतीजा सोनू ब्लॉक में शौचालय से संबंधित सूची जमा करने के लिए आया था. सौरभ ने सोनू से कहा कि वह पहले बीजेपी की सदस्यता ले. जब सोनू ने सदस्यता लेने से इनकार कर दिया तो सौरभ की उससे बहस शुरू हो गई. वहीं पर सौरभ ने सोनू की पिटाई कर दी. सोनू ने इसकी जानकारी अपने प्रधान चाचा सियाराम को दी.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भतीजे की पिटाई की खबर लगते ही प्रधान सियाराम अपने साथियों के साथ ब्लॉक परिसर में आ पहुंचा और पहले तो बिथरी ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के पति हरेंद्र पटेल से धक्का-मुक्की की, फिर उनके भतीजे सौरभ को वहीं पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.