Bareilly Crime: शराब पीने के लिए ग्लास तो दो… दुकानदार ने किया इनकार, दबंगों ने गोलियों से भूना, 3 गिरफ्तार

Bareilly Crime: शराब पीने के लिए ग्लास तो दो… दुकानदार ने किया इनकार, दबंगों ने गोलियों से भूना, 3 गिरफ्तार

बरेली के अलीगंज क्षेत्र के रोहतापुर गांव में बुधवार की रात 21 वर्षीय दुकानदार सत्यपाल सो रहे थे और दुकान पर तीनों दबंग पहुंचे. उन्होंने शराब पीने के लिए ग्लास मांगा जब दुकानदार ने गिलास देने से मना किया तो वह भड़क गए, गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

उत्तर प्रदेश के बरेली में शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने पर दबंगों ने एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने शराब पीने के लिए गिलास मांगा तो दुकानदार ने मना कर दिया. उसके बाद दबंगो ने जमकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए. वहीं आज सुबह दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल बरेली के अलीगंज क्षेत्र के रोहतापुर गांव में बुधवार की रात 21 वर्षीय दुकानदार सत्यपाल सो रहे थे और दुकान पर तीनों दबंग पहुंचे. उन्होंने शराब पीने के लिए ग्लास मांगा जब दुकानदार ने गिलास देने से मना किया तो वह भड़क गए, गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. आज सुबह खमानी और बृजपाल दबंगई दिखाते हुई आए और तमंचा निकाल कर सतपाल की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रोज करते थे परेशान

मृतक सतपाल के भाई का आरोप है कि अक्सर उनकी दुकान से सामान ले जाते थे और रुपये देने में आनाकानी करते थे. 20 अक्तूबर को भी रुपये मांगने पर विवाद हो गया था. उल्टा खमानी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी थी. पुलिस ने दुकानदार सत्यपाल व उसके भाई को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया था. इसके बाद से दोनों पक्षों में तनातनी थी और आज दबंगों ने गोली मारकर दुकानदार की हत्या कर दी.

पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

वही सीओ गौरव ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेलभेजाजारहाहै.