प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पेश की दावेदारी, खुद को बताया उम्मीदवार

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पेश की दावेदारी, खुद को बताया उम्मीदवार

Delhi Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की और खुद ही पार्टी का उम्मीदवार बताया. इस सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि सपने साकार होंगे और भाजपा की सरकार आएगी.

भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने भाजपा की टिकट की घोषणा से पहले ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधान सभा से खुद को उम्मीदवार बताया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं.

इस दावेदारी के बाद यह माना जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आप नेता अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे सकते हैं. इस बीच, प्रवेश वर्मा कथित तौर पर केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है.

आएगी भाजपा सरकारः प्रवेश वर्मा

गुरुवार को प्रवेश वर्मा ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया और लिखा…होंगे सपने साकार, आएगी भाजपा सरकार. उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा आ रही है और अब नहीं सहेंगे और बदल के रहेंगे.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो सूची जारी कर चुकी है. भाजपा द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सात लोकसभा सीटों में से सभी पर जीत हासिल की है. उसके बाद भाजपा अब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है.

अगले साल होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव

प्रवेश वर्मा ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिमी दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है और 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में महरौली से जीत हासिल की थी. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा शामिल हैं, जो 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे.

वर्तमान दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 2025 में समाप्त हो रहा है, अगले साल फरवरी में संभावित चुनाव हैं. आम आदमी पार्टी ने 2020 में 70 में से 62 सीटें हासिल की थी तथा 2015 में 67 सीटों के साथ और भी मजबूत स्थिति हासिल की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने अपनी जीत के बाद जोरदार तैयारी कर रही है.

इस बीच आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया है और फिलहाल आतिशी राज्य की सीएम है और अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.