लड़की बन बस स्टैंड पहुंचा बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड की जगह दूसरी लड़की को मारी गोली; फिर…

भीलवाड़ा के बस स्टैंड पर लोकेश शर्मा नाम के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के इरादे से गलती से एक अन्य युवती को गोली मार दी. आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए लड़की बनकर बस स्टैंड पर पहुंचा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
राजस्थान के भीलवाड़ा में अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारने गए युवक ने दूसरी लड़की को गोली मारी दी है. आरोपी ने युवती को गोली मारने के बाद पिस्टल को खुद के सिर पर रखकर ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली चली ही नहीं. इसी बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पर लोकेश शर्मा नाम का एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारने के लिए पहुंचा था. आरोपी लोकेश लड़की के गेटअप में आया था, जिससे कोई उसे पहचान ना सके. इस दौरान उसने सिर पर विग भी पहनी हुई थी, ताकि वहां खड़े लोग उसकी पहचान ना कर सके. युवक ने भीड़ में अपनी प्रेमिका जैसी दिखाने वाली युवती रूमाना(22) पर गोली चला दी, जो कि कोटा की रहने वाली है.
गोली चलते ही बस स्टैंड पर मचा हड़कंप
गोली चलते ही बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया. इस बीच आरोपी युवक ने अपनी सिर पर पिस्टल रखकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन वह गोली नहीं चली और इसके बाद लोगों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. उन लोगों ने पहले तो युवक की जमकर धुनाई की और फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवती को रेफर किया गया अजमेर
गोली रूमाना के पेट में लगी. इसके बाद उसे भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अजमेर के लिए रेफर किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी श्याम सुंदर के ने बताया कि आरोपी लोकेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है. युवती की मां साजिया ने बताया कि परिवार के लोग भीलवाड़ा में शोक सभा में आए थे और कोटा जा रहे थे. उसकी बेटी रूमाना भी परिवार के साथ थी.
गोली मारने के बाद आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश
भीलवाड़ा से कोटा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान भीड़ में से किसी ने गोली चला दी. गोली चलाने के बाद आरोपी युवक अपनी पिस्टल को सिर पर लगाकर खड़ा था और उसने दो बार ट्रिगर भी दबाया, लेकिन गोली नहीं चली. चिल्लाने पर लोगों में आरोपी की जमकर धुनाई भी कर दी . आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका गोली मारने आया था, लेकिन पीछे से जो युवती दिखाई दी वह उसके प्रेमिका जैसी लगी इसलिए उसने गोली चला दी.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह किस लड़की को गोली मारने आया था. पिस्टल कहां से लाया था. साथ ही प्रेमिका को क्यों गोली मारने चाहता था. इस पर पुलिस पूछताछ कर रही है.