डॉ. भावना को किसने मारा? झाड़ियों में मिला मोबाइल, चैट हिस्ट्री से मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़

डॉ. भावना को किसने मारा? झाड़ियों में मिला मोबाइल, चैट हिस्ट्री से मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़

हिसार में डॉ. भावना की आगजनी और मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी उदेश यादव के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट कर उसका मोबाइल फोन बरामद किया है. मोबाइल में मिली व्हाट्सऐप चैट में डॉ. भावना और उदेश की पत्नी निक्की के बीच चैट से केस में नया मोड़ आ गया है. चैट में भावना की आत्महत्या की धमकी भी है. पुलिस ने उदेश, उसकी पत्नी और मां के बयान दर्ज किए हैं.

हरियाणा के हिसार में डॉ. भावना मर्डर केस की गुत्थी में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आरोपी उदेश यादव के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट करते हुए डॉ. भावना का मोबाइल फोन रेवाड़ी में झाड़ियों से बरामद किया है. इस मोबाइल फोन से मिली वाट्सऐप चैट हिस्ट्री ने काफी हद तक मामले का खुलासा कर दिया है. खासतौर पर डा. भावना और उसके प्रेमी की पत्नी निक्की की चैट हिस्ट्री को पुलिस ने जांच में शामिल किया है.इसमें एक जगह भावना ने लिखा है कि ‘मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी’.

बता दें कि डॉ. भावना हिसार में आगजनी की शिकार हुई थी और जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में भावना की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने उदेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक भावना के मोबाइल फोन में उदेश की पत्नी निक्की के साथ चैट हिस्ट्री मिली है. इससे पता चलता है कि भावना किसी भी हाल में उदेश को हासिल करना चाहती थी, जबकि उदेश उसे लगातार इग्नोर कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने फोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है.

उदेश की पत्नी और मां ने दर्ज कराए बयान

पुलिस ने आरोपी उदेश की पत्नी निक्की और उसकी मां के बयान दर्ज किए हैं. इसमें निक्की ने बताया कि डॉ. भावना कई बार आत्मदाह करने की धमकी दे चुकी थी. इसी प्रकार उदेश की मां ने दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने डॉ. भावना के घर शादी का प्रस्ताव भी भेजा था, लेकिन उसके घर वालों ने मना कर दिया. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे की शादी कर दी. इसके बाद उनका बेटा तो भावना को एवॉयड करने लगा, लेकिन डॉ. भावना उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं थी.

भावना का रिश्तेदार है उदेश

पुलिस के मुताबिक डॉ. भावना और उदेश आपस में रिश्तेदार थे. इनकी मुलाकात साल 2018 में एक शादी समारोह में हुई. उसी समय दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. बात शादी तक पहुंची, लेकिन डॉ. भावना के परिजन राजी नहीं हुए थे. इसके बाद भावना एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फिलीपींस चली गई. इसी दौरान उदेश की भी नौकरी लग गई थी. पुलिस के मुताबिक उदेश ने अपने बयान में बताया है कि वह ड्यूटी से लौटा तो घर में भावना आत्मदाह कर चुकी थी.

नौकरी से सस्पेंड हुआ उदेश

उसने उसे बचाने का प्रयास किया था. उदेश ने ही भावना को अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉ. भावना हत्याकांड में नाम आने के बाद उदेश यादव को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. उदेश हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क था. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने बयान जारी किया है. इसमें कहा है कि जांच पूरी होने तक उसे सस्पेंड करते हुए ड्यूटी से हटा दिया गया है.