बिहार के ‘सिंघम’ का इस्तीफा मंजूर, अब पूर्व IPS कहलाएंगे शिवदीप लांडे; 18 सालों तक की सेवा
सुपर कॉप के नाम से मशहूर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
सुपर कॉप के नाम से मशहूर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. शिवदीप लांडे पूर्णिया रेंज के आइजी थे. हाल ही में उनका तबादला आईजी ट्रेनिंग के पद पर किया गया था. उनकी पोस्टिंग पटना में कर दी गई थी.
बता दें कि शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा की जानकारी दी थी. इसके बाद से सनसनी फैल गई थी. उनके इस्तीफे की खबर मीडिया में सुर्खियां बन गई थीं. शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अपनी कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाने वाले शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी है, लेकिन आईपीएस जॉइन करने के बाद बिहार कैडर मिला हुआ था.
18 सालों तक की बिहार पुलिस की सेवा
एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में शिवदीप पांडे ने करीब 18 सालों तक अपनी सेवा दी. शिवदीप पांडे ने जब सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा की घोषणा की थी, तब उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनके लिए बिहार हमेशा सर्वोपरि बना रहेगा. बिहार उनकी कर्मस्थली है.
राजनीति में नहीं जाएंगे शिवदीप लांडे!
उन्होंने यह भी कहा था कि यह मेरा एक बहुत ही अहम निर्णय है. शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद यह भी चर्चा काफी तेजी से फैली थी कि वह राजनीति को जॉइन कर सकते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने खुद राजनीति में आने की संभावनाओं को नकार दिया था.