Bypolls 2023 Live: छानबे और स्वार में सुस्त पड़े वोटर्स, 5 बजे तक 39% और 41.78% हुआ मतदान

Bypolls 2023 Live: छानबे और स्वार में सुस्त पड़े वोटर्स, 5 बजे तक 39% और 41.78% हुआ मतदान

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग कराई जा रही है. साथ ही एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. एक लोकसभा सीट के अलावा आज जिन 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है, उसमें उत्तर प्रदेश की 2 सीटें भी शामिल हैं. रामपुर की स्वार और […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 10 May 2023 05:51 PM (IST)

    छानबे और स्वार में सुस्त पड़े वोटर्स, 5 बजे तक 39% और 41.78% हुआ मतदान

    मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में शाम 5 बजे तक 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि रामपुर की स्वार विधानसभा में शाम 5 बजे तक 41.78 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 10 May 2023 05:37 PM (IST)

    पंजाब के जालंधर में शाम 5 बजे तक 50.05% हुआ मतदान

    पंजाब में उपचुनाव के दौरान जालंधर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.05 प्रतिशत ही मतदान हुआ है.

  • 10 May 2023 04:24 PM (IST)

    रामपुर की स्वार विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक 33.66% हुआ मतदान

    उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा पर दोपहर 3 बजे तक 33.66 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 10 May 2023 03:50 PM (IST)

    UP Bypolls: मिर्जापुर की छानबे सीट पर 3 बजे तक 32.64% हुआ मतदान

    उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 32.64 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है.

  • 10 May 2023 03:39 PM (IST)

    पंजाब की जालंधर सीट पर दोपहर 3 बजे तक 40.62% मतदान

    पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान दोपहर 3 बजे तक 40.62 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है.

  • 10 May 2023 03:08 PM (IST)

    रामपुर में वोट डालने नहीं दिया जा रहा, SP का आरोप

    समाजवादी पार्टी ने रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के पत्तीकला, तोड़ीपुरा, शेहपुरा और जालपुर में मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. वोट डालने जा रहे वोटर्स को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है. चुनाव आयोग मामले पर संज्ञान ले.

  • 10 May 2023 01:54 PM (IST)

    जालंधर सीटः 1 बजे तक 30.93% वोटिंग

    पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 30.93% वोटिंग हो चुकी है.

  • 10 May 2023 01:52 PM (IST)

    रामपुर में 27 फीसदी वोटिंग

    उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार सीट पर दोपहर 1 बजे तक 27.30% वोटिंग हो चुकी है जबकि मिर्जापुर की छानबे सीट पर 27.40% वोटिंग हुई है.

  • 10 May 2023 01:51 PM (IST)

    झारसुगुड़ा सीटः 1 बजे तक 41.26% वोटिंग

    ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 41.26 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

  • 10 May 2023 01:26 PM (IST)

    जालंधर लोकसभा उपचुनावः मैदान में 19 प्रत्याशी

    पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.

  • 10 May 2023 01:21 PM (IST)

    जालंधर में बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

    Old Lady Vote Pti

    जालंधर में वोट डालने के बाद बुजुर्ग महिला (PTI)

  • 10 May 2023 12:43 PM (IST)

    मेघालयः सोहियोंग सीट पर 43% वोटिंग

    मेघालय की सोहियोंग सीट पर 11 बजे तक 43 फीसदी वोट पड़ चुका है, जबकि 9 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • 10 May 2023 12:01 PM (IST)

    छानबे सीट पर 19.16% वोटिंग

    उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार सीट पर 11 बजे तक 18.40% वोटिंग हो चुकी है जबकि मिर्जापुर की छानबे सीट पर 19.16% वोटिंग हुई है.

  • 10 May 2023 11:56 AM (IST)

    झारसुगुड़ा सीटः 11 बजे तक 20.38% वोटिंग

    ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 20.38 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

  • 10 May 2023 11:51 AM (IST)

    रामपुर की स्वार सीट पर 18 फीसदी वोटिंग

    रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान जारी है. अभी तक 18 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का गढ़ माने जाने वाले इस जिले में पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी ने चौंकाया था. बीजेपी ने हाल ही में यहां पर रामपुर सदर सीट पर चुनाव में जीत हासिल की है. लेकिन उस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा था, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला.

  • 10 May 2023 11:36 AM (IST)

    जालंधर सीट पर 17.07% वोटिंग

    जालंधर लोकसभा सीट पर जारी वोटिंग में 11 बजे तक 17.07 फीसदी वोट पड़ चुका है.

  • 10 May 2023 11:28 AM (IST)

    मेघालय: सोहियोंग सीट पर 26 प्रतिशत मतदान

    मेघालय के ईस्ट खासी पर्वतीय जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट पर वोटिंग कराई जा रही है और यहां पर भारी मतदान के आसार बनते दिख रहे हैं. सोहियोंग सीट पर उपचुनाव के लिए 9 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां बनाए गए 3,328 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी.

  • 10 May 2023 10:42 AM (IST)

    जालंधर में 5.21% वोटिंग

    जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अब तक 5.21% वोटिंग हो चुकी है.

  • 10 May 2023 10:38 AM (IST)

    स्वार सीट पर वोट डालने से रोक रही पुलिस- SP

    रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि यहां के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर और समोदिया क्षेत्र में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है. वोटर्स को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है.

  • 10 May 2023 10:12 AM (IST)

    छानबे सीट पर 10 फीसदी वोटिंग

    उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.14 फीसदी वोटिंग हुई जबकि रामपुर की स्वार सीट पर 7.93 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

  • 10 May 2023 10:10 AM (IST)

    झारसुगुड़ा सीट पर 10 फीसदी वोटिंग

    ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.75 फीसदी वोटिंग हुई है.

  • 10 May 2023 10:04 AM (IST)

    छानबे सीट के 2 बूथ पर स्लो वोटिंग

    समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289 और 291 पर स्लो वोटिंग हो रही है. बीजेपी के गुंडे पंकज सिंह और बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए वोटर्स पर दबाव बना रहे हैं. वोटर्स को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. पूरे मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले.

  • 10 May 2023 09:20 AM (IST)

    हमें चुनाव में मिलेगी जीतः परगट सिंह

    जालंधर लोकसभा सीट पर वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह ने कहा, "हम चुनाव में जीत हासिल करेंगे. आम आदमी पार्टी ने जालंधर में कोई काम नहीं किया है."

  • 10 May 2023 09:03 AM (IST)

    जालंधर सीटः परगट सिंह ने डाला वोट

    कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परगट सिंह ने जालंधर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोट डाल दिया है.

  • 10 May 2023 08:47 AM (IST)

    स्वार में मुस्लिम वोटर्स को परेशान कर रही पुलिस- SP

    उत्तर प्रदेश की छानबे और स्वार सीट पर आज वोटिंग हो रही है. समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि रामपुर की स्वार सीट के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, रसूलपुर, फरीदपुर, दढ़ियाल, खेमपुर, मिलक काज़ी, लंबाखेड़ा और अकबराबाद में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा. आईडी चेक करने के नाम पर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है. यही नहीं पुलिस मतदाताओं को पीट भी रही है.

  • 10 May 2023 08:07 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

    समाजवादी पार्टी की ओर से शिकायत की गई है कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 145, 146, 137, 138, 270 और 271 पर पार्टी के बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं. निर्वाचन अभिकर्ता रोहित शुक्ला के हस्ताक्षर को मान्य नहीं कर रहे हैं. चुनाव आयोग मामले पर संज्ञान ले और निष्पक्ष चुनाव कराए.

  • 10 May 2023 08:00 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद के निधन से खाली हुई थी जालंधर लोकसभा सीट

    जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन की वजह से यह सीट खाली हो गई थी. इस साल जनवरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के फिल्लौर में संतोख सिंह का हर्ट अटैक आने से निधन हो गया था.

  • 10 May 2023 07:43 AM (IST)

    उपचुनाव के लिए भी PM मोदी की अपील

    पीएम नरेंद्र मोदी 4 राज्यों में हो रहे उपचुनाव के लिए भी ट्वीट कर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. आज पंजाब में जालंधर संसदीय सीट के अलावा मेघालय, ओडिशा की एक-एक सीट और यूपी की 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं.

  • 10 May 2023 07:28 AM (IST)

    जालंधर में 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग

    जालंधर लोकसभा सीट पर वोटिंग आज सुबह आठ बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी.

  • 10 May 2023 07:25 AM (IST)

    स्वार सीटः SP प्रत्याशी ने डाले वोट

    रामपुर के स्वार सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने सरथल प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है.

  • 10 May 2023 07:01 AM (IST)

    जालंधर लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग

    पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव कराए जा रहे हैं. हालांकि यहां मुकाबला चतुष्कोणीय है. राज्य में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच मुकाबला होना है.

  • 10 May 2023 06:59 AM (IST)

    ओडिशाः झारसुगुड़ा सीट पर भी उपचुनाव आज

    उत्तर प्रदेश के अलावा ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. यहां पर बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.

  • 10 May 2023 06:49 AM (IST)

    UP की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज

    देश में आज जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें उत्तर प्रदेश की 2 सीटें भी शामिल हैं. रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव होने हैं.

  • 10 May 2023 06:47 AM (IST)

    3 राज्यों में आज उपचुनाव

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पंजाब की एक लोकसभा सीट के अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग कराई जा रही है. साथ ही एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. एक लोकसभा सीट के अलावा आज जिन 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है, उसमें उत्तर प्रदेश की 2 सीटें भी शामिल हैं. रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे (आरक्षित) सीट भी शामिल है. इसके अलावा ओडिशा के झारसुगुड़ा सीट पर भी आज उपचुनाव हो रहा है.

Published On - May 10,2023 6:44 AM