देश से डीजल का एक्सपोर्ट करना होगा महंगा, सरकार ने इतना बढ़ा दिया टैक्स
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने देश में पैदा होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है. साथ ही अब भारत की रिफाइनरी में तैयार होने वाले डीजल और एटीएफ का एक्सपोर्ट भी महंगा हो गया है.
भले भारत बड़े पैमाने पर कच्चे तेल का आयात करता हो, लेकिन देश की रिफाइनरी क्षमता की बदौलत वह दुनिया के कई देशों को पेट्रोल-डीजल और एटीएफ की आपूर्ति करता है. सरकार ने डीजल और विमान ईंधन (ATF) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देश में उत्पादित होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है.
देश में ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित किए जाने वाले कच्चे तेल पर ये विंडफॉल टैक्स लगेगा.
1900 से 5050 रुपये हुआ टैक्स
देश में पैदा होने वाले कच्चे तेल पर अब 1,900 रुपये प्रति टन की बजाय 5,050 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स लगेगा. सरकार की ओर से तीन फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि टैक्स की ये दरें 4 फरवरी से लागू हो गई हैं. कच्चे तेल को जमीन और समुद्र के नीचे से निकाला जाता है. इसे बाद में पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन में बदला जाता है.
डीजल और एटीएफ पर बढ़ी एक्सपोर्ट ड्यूटी
सरकार ने सिर्फ कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स नहीं बढ़ाया है. बल्कि देश से निर्यात होने वाले डीजल और विमान ईंधन पर एक्सपोर्ट ड्यूटी भी बढ़ा दी है. अब भारत से निर्यात होने वाले डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर की जगह 7.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. जबकि एटीएफ के निर्यात पर अब 3.5 रुपये प्रति लीटर की जगह 6 रुपये प्रति लीटर की एक्सपोर्ट ड्यूटी देनी होंगी.
इस तरह घरेलू कच्चे तेल और ईंधन के निर्यात पर कर की दरें अपने निचले स्तर से ऊपर आ गई हैं. पिछले महीने कर की दरें अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थीं.
17 जनवरी को घटाया गया था कर
इससे पहले सरकार ने अपनी हर 15 दिन में की जाने वाली समीक्षा के दौरान 17 जनवरी को इन करों की दर में कटौती की थी. उस समय वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम नीचे आए थे. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम फिर चढ़ने लगे हैं.
भारत ने पहली बार पिछले साल एक जुलाई को विंडफॉल टैक्स लगाया था. इसके साथ ही भारत उन देशों में आ गया था जो ऊर्जा कंपनियों के विंडफॉल प्रॉफिट पर टैक्स लगाता है.
(भाषा के इनपुट के साथ)