‘राहुल भी जमानत पर’, चंडीगढ़ नगर निगम में अनिल मसीह पर बवाल, जमकर बहसबाजी और हाथापाई

‘राहुल भी जमानत पर’, चंडीगढ़ नगर निगम में अनिल मसीह पर बवाल, जमकर बहसबाजी और हाथापाई

अनिल मसीह को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी की. मसीह मेयर चुनाव में प्रेसिडिंग ऑफिसर थे और उनपर गड़बड़ी के आरोप लगे थे. कांग्रेस और आप पार्षद नारे लगाते हुए वेल में आ गए. इसके बाद अनिल मसीह और अन्य बीजेपी पार्षद भी वेल में पहुंच गए. उन्होंने चिल्लाकर कहा कि राहुल गांधी भी तो जमानत पर हैं.

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में मंगलवार को हंगामा हो गया. मीटिंग में मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान अनिल मसीह को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मसीह उस वक्त प्रेसिडिंग ऑफिसर थे और उनपर गड़बड़ी के आरोप लगे थे. कांग्रेस और आप पार्षद नारे लगाते हुए वेल में आ गए.

इसके बाद अनिल मसीह और अन्य बीजेपी पार्षद भी वेल में पहुंच गए और अनिल मसीह ने चिल्लाकर कहा कि राहुल गांधी भी तो जमानत पर हैं. जिसके बाद दोनों गुटों के पार्षदों के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई. जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.

बवाल की वजह

आप और कांग्रेस की तरफ से लगातार अनिल मसीह के पोस्टर लहराकर उनके खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. अनिल मसीह निगम के वेल में आए और उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया कि कांग्रेस के कई नेता, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जमानत पर हैं. इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी उनके पास आए और मसीह के पोस्टर को दोबारा से लहराना शुरू कर दिया.

बीजेपी के पार्षदों ने पोस्टर को छीनने की कोशिश की, जिसके बाद धक्का-मुक्की हुई. बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस के पार्षद गुरप्रीत सिंह और सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू के बीच बहस हुई. गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद ने उनके हाथ से पोस्टर को छीनने की कोशिश की.