रविवार को पूरी दिल्ली में AAP करेगी विरोध प्रदर्शन, निकालेगी कैंडल मार्च- संदीप पाठक

रविवार को पूरी दिल्ली में AAP करेगी विरोध प्रदर्शन, निकालेगी कैंडल मार्च- संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज विपक्ष के नेताओं को डराया, धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली की जनता सड़कों पर उतर आई है. वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम सबको मिलकर अरविंद केजरीवाल का कवच बनना है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी. यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में होलिका दहन के समय पुतला भी फूंका जाएगा और कैंडल मार्च निकाला जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने ये ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है.

संदीप पाठक ने आगे कहा कि आज जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है उसके पीछे ईडी और सीबीआई की टीम छोड़ दी जाती है. विपक्ष के नेताओं को डराया, धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली की जनता सड़कों पर उतर आई है. पिछले दो दिन से सरकार के खिलाफ दिल्ली की जनता विरोध प्रदर्शन कर रही है और अपने बेटे अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग कर रही है.

Delhi Minister Gopal Rai

अरविंद केजरीवाल का कवच बनने का किया ऐलान

दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जब सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाला गया तो अरविंद केजरीवाल उनके सामने ढाल बनकर खड़े थे. अब जब अरविंद केजरीवाल जी को जेल के अंदर डाल दिया गया है तो हम सबको मिलकर उनका कवच बनना है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आखिरी कील साबित होने वाली है.

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

गोपाल राय ने कहा कि हम मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने रात-दिन एक कर के दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. जिस तरीके से हम पिछले दो दिन से लड़ाई लड़ रहे हैं उसी जोश के साथ आगे भी लड़ते रहना है. रविवार को हम हर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुतला फूंकेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.