छिंदवाड़ा जीत कर एमपी में बीजेपी ने रचा इतिहास… विजय उत्सव में बोले CM मोहन यादव

छिंदवाड़ा जीत कर एमपी में बीजेपी ने रचा इतिहास… विजय उत्सव में बोले CM मोहन यादव

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने वरिष्ठ नेतृत्व के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. यहां सब ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए प्रचंड जीत की बधाई दी.

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश सहित देश भर में मिली विजय पर एमपी में भाजपा कार्यालय में विजय उत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित वरिष्ठ नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और जनता का आभार जताया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने जा रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव की बात है कि भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. मोदी जी का तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री चुना जाना एक अहम क्षण है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 28 सीटें 2019 में भी भाजपा जीती थी. इस बार छिंदवाड़ा जीतकर भाजपा ने प्रदेश में इतिहास रच दिया है.

जनता को जताया आभार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता ने बड़ी उदारता से भाजपा को इस चुनाव में अपना आशीर्वाद दिया है. इंदौर में शंकर लालवानी 11 लाख, 11 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 8 लाख 21 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 5 लाख 41 हजार से अधिक वोटों से जीते.

यह जीत कई मायने में अलग

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार की जीत 2019 की तुलना में कई मायनों में अलग है. आजादी के बाद संभवतः पहली बार हमने मुख्य चुनाव में छिंदवाड़ा में जीत दर्ज की है. दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता जो दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं, इस चुनाव में धराशायी हो गए.

तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में यह पहला अवसर है, जब कोई गैर कांग्रेसी सरकार तीसरी बार रिपीट हो रही है. इससे पहले पं. जवाहरलाल नेहरू 17 साल तक प्रधानमंत्री रहे. उनके बाद इंदिरा गांधी 15 साल, 364 दिन प्रधानमंत्री रहीं. अब हमारे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.