मालदा दक्षिण लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम: कांग्रेस के ईशा खान चौधरी जीते, टीएमसी तीसरे नंबर पर रही

मालदा दक्षिण लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम: कांग्रेस के ईशा खान चौधरी जीते, टीएमसी तीसरे नंबर पर रही

देशभर में इस बार के चुनाव में सीटों में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी करने वाली कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में सिर्फ एक सीट ही जीत पाई है. पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस दो सीटें जीती थीं. कांग्रेस इस बार सिर्फ मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल कर पाई है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे.

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को महज़ एक सीट पर जीत हासिल हुई, जबकि इस बार भी राज्य से लेफ्ट को एक भी सीट नसीब नहीं हुई है. कांग्रेस ने मालदा दक्षिण सीट बचाने में कामयाबी हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवार ईशा खान चौधरी ने यहां से 1 लाख 28 हज़ार 368 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी रहीं. उन्होंने 4 लाख 44 हज़ार 27 मत हासिल किए.

पश्चिम बंगाल में 29 सीटों पर कब्ज़ा जमाने वाली तृणमूल कांग्रेस मालदा दक्षिण सीट पर तीसरे नंबर पर रही. यहां से टीएमसी के उम्मीदवार शाहनवाज अली रैहान 3 लाख 1 हज़ार 26 वोट पाने में कामयाब रहे, लेकिन जीत से काफी दूर रह गए. मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी मैदान में थे.

मालदा दक्षिण लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. इससे पहले यह मालदा लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र (मोथाबारी, मानिकचक, सुजापुर, समसेरगंज, इंग्लिश बाजार, बैष्णबनगर और फरक्का) शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यहां पर सात मई को मतदान हुआ था. मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर 80 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

2019 लोकसभा चुनाव का जनादेश

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस पार्टी के अबू हासेम खान चौधरी ने जीत हासिल की थी. अबू हासेम ने बीजेपी के श्रीरूपा मित्रा चौधरी को 8,222 वोटों से हराया था. हासेम खान चौधरी को जहां 4,44,270 वोट मिले थे, वहीं श्रीरूपा मित्रा को 4,36,048 वोट मिले. टीएमसी के एमडी मोअज्जम हुसैन 351,353 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में यहां अबू हासेम खान चौधरी ने जीत हासिल की थी.

मालदा दक्षिण लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस लोकसभा क्षेत्र में 2009 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अबू हासेम खान चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अब्दुर रज्जाक को 1,36,280 वोटों से हराया था. बीजेपी के दीपक कुमार चौधरी 43,997 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. 2014 और 2019 में भी अबू हासेम खान चौधरी ने जीत दर्ज की. मालदा दक्षिण लोकसभा सीट जब मालदा लोकसभा सीट थी, तब 2006 में हुए उपचुनाव में भी अबू हासेम खान चौधरी ने जीत हासिल की थी. मालदा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. 2024 से पहले यहां हुए 15 लोकसभा चुनाव (उपचुनाव समेत) में कांग्रेस पार्टी ने 13 बार जीत हासिल की.