Live: शराब घोटाले में आज सीएम केजरीवाल की पेशी, राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे

Live: शराब घोटाले में आज सीएम केजरीवाल की पेशी, राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज़ एवेन्यू कोर्ट में हाजिर होने के लिए घर से निकल चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल अदालत के सामने हाजिर होंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ था. हालांकि बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट के सामने पेश होने के लिए निकल चुके है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर होने के लिए घर से निकल चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल अदालत के सामने हाजिर होंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ था. हालांकि बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट के सामने पेश होने के लिए निकल चुके है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश होने के लिए केजरीवाल को अब तक 8 बार समन जारी किए जा चुके हैं, लेकिन वो एक बार भी पेश नहीं हुए.

केजरीवाल की याचिका खारिज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत से राहत नहीं मिली. दरअसल दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर शिकायत मामले में मजिस्ट्रेट अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी. हालांकि, अदालत ने केजरीवाल को मामले में हाजिर होने से छूट पाने के लिए निचली अदालत में जाने की छूट दी. ईडी द्वारा दिल्ली शराब घोटाले मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी समन में नहीं पहुंच रहे थे जिस के चलते केजरीवाल के खिलाफ मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष दो शिकायतें दर्ज की गई थी.

बीजेपी नेता ने किया हमला

राउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होने पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का कहना है, “राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर स्टे देने से इनकार कर दिया है. अब सीएम अरविंद केजरीवाल को खुद ईडी के सामने पेश होना होगा. उन्होनें कहा कि यहां तक ​​कि इस देश की अदालतें भी अब तक अच्छी तरह से समझ चुकी हैं कि अरविंद केजरीवाल समन से भाग रहे हैं. पीएमएलए अधिनियम के तहत, जब भी आपको समन किया जाए तो केंद्रीय एजेंसी/निकाय के सामने उपस्थित होना अनिवार्य है.