दिल्ली पुलिस शर्मसार! CCTV में रिश्वत बांटते दिखे तीन पुलिसकर्मी, दिल्ली LG ने किया सस्पेंड

दिल्ली पुलिस शर्मसार! CCTV में रिश्वत बांटते दिखे तीन पुलिसकर्मी, दिल्ली LG ने किया सस्पेंड

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि ये लोग वाहन चालकों को झोपड़ी में बुलाते थे और कागजों की कमी बताकर चालान की धमकी देते थे, फिर उनसे रिश्वत लेते थे. यह खेल काफी दिनों से चल रहा था. वहीं किसी ने इस झोपड़ी में सीसीटीवी कैमरा लगाकर, पुलिसकर्मियों की करतूत को रिकॉर्ड कर लिया.

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रिश्वत की कमाई का बंटवारा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि वायरल CCTV फुटेज दिल्ली के त्रिलोकपुरी सर्किल के गाजीपुर इलाके का है. जहां वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के दो एएसआई और एक हेडकांस्टेबल नजर आ रहे हैं. ये वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर में थाने के सामने ही तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक झोपड़ी को धन उगाही का अड्डा बना दिया. वहीं वायरल सीसीटीवी फुटेज में वह पैसों का बंटवारा करते हुए दिख रहे हैं.