‘झुको और माफी मांगो’… डिप्टी CM ने राजभर के बेटे को BJP कार्यकर्ताओं से मंगवाई माफी- Video
यूपी की घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं. गठबंधन में घोसी सीट सुभासपा के खाते में गई है. इसी से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मऊ पहुंचे और अपने अंदाज में अरविंद राजभर और बीजेपी कार्यकर्ताओं में सुलह कराई.
मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से इस बार NDA की तरफ से सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं. अरविंद राजभर के प्रचार में इस समय सुभासपा के नेताओं के साथ-साथ BJP के वरिष्ठ नेता भी मऊ पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को डिप्टी CM ब्रजेश पाठक मऊ पहुंचे और अरविंद राजभर के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. जब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने अरविंद राजभर को मंच पर दंडवत कराकर BJP कार्यकर्ताओं से माफी मंगवाई.
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने BJP का साथ छोड़ दिया था. वह उस समय योगी सरकार में मंत्री थे. मंत्री पद और BJP का साथ छोड़ने के बाद राजभर बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते रहते थे. एक सभा के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर दिया था. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इसी को लेकर तभी से मऊ जिले के बीजेपी कार्यकर्ता ओमप्रकाश राजभर पर आक्रोशित थे.
ओम प्रकाश राजभर का BJP से हुआ गठबंधन
2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजभर और बीजेपी का गठबंधन हो गया और मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट राजभर के खाते में आ गई. यहां से ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतार दिया. घोसी से अरविंद राजभर के मैदान में आने के बाद बीजेपी में अंदरखाने उनका विरोध होने लगा. गाहे-बगाहे बीजेपी कार्यकर्ता ये कहने से गुरेज नहीं करते कि हम उस प्रत्याशी को कैसे समर्थन करें, जिसके पिता ने हमारी पार्टी के नेताओं को अपशब्द कहे हों.
BJP कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे डिप्टी CM
बीजेपी कार्यकर्ताओं में अरविंद राजभर के विरोध सुर उठे तो बात लखनऊ तक पहुंच गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपी गई. इसी को लेकर गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मऊ पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह अरविंद राजभर का जोर-शोर से प्रचार करें. हमें घोसी लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताना है. पिछली बार की तरह ये सीट हाथ से नहीं जाना चाहिए. ये जिम्मेदारी आपकी है.
अरविंद राजभर ने BJP कार्यकर्ताओं से मांगी माफी
इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अरविंद राजभर से माफी तक मंगवा दी. ब्रजेश पाठक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ओमप्रकाश राजभर के बेटे से कह रहे हैं कि हाथ जोड़ने से काम नहीं चलेगा. मंच पर जाओ, झुको और माफी मांगो. ब्रजेश पाठक के कहने पर अरविंद राजभर बकायदा मंच पर ही दंडवत होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हैं.