उत्तर प्रदेश में 14 जिलों के डीएम का हुआ तबादला, सीएम के विशेष सचिव भी बदले
उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है, इनमें लखनऊ, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद शामिल है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव के तौर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर-बदल हुआ है. यहां लखनऊ, कानपुर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा समेत 14 जिलों के डीएम का तबादला हो गया है. बुंदशह के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश को अब मथुरा का डीएम बनााय गया है. वहीं मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को अब आगरा के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुल्तानपुर की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है.
वर्तमान सचिव ईशान प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश शासन में नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है. बांदा के जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकारण के अपर मुख्य कार्यवाहक अधिकारी बनाया गया है. बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है.
खबर अपडेट हो रही है…