एलन मस्क ने ट्विटर के इस ऑफिस को क्यों रखा चालू, जानिए क्या है वजह?

एलन मस्क ने ट्विटर के इस ऑफिस को क्यों रखा चालू, जानिए क्या है वजह?

Social Media : दिग्गज ट्विटर ने मुंबई और नई दिल्ली में कार्यालयों को बंद कर दिया है, लेकिन बेंगलुरु के दक्षिणी टेक हब में अपना कार्यालय संचालित करना जारी रखा है.

Twitter Shuts 2 Office in India : एलन मस्क ने भारत में ट्विटर के दो ऑफिस को बंद खरने का फैसला किया है. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर इंक ने अपने भारत के 3 कार्यालयों में से दो को बंद कर दिया है. सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर ने मुंबई और नई दिल्ली में कार्यालयों को बंद कर दिया है, लेकिन बेंगलुरु के दक्षिणी टेक हब में अपना कार्यालय संचालित करना जारी रखा है, जिसमें ज्यादातर इंजीनियर काम करते हैं. इसको बंद करने से काम प्रभावित हो सकते है. इसलिए इसे बंद न करने का फैसला लिया गया है.

ब्लूमबर्ग ने बताया कि नए मालिक एलन मस्क के तहत ट्विटर ने पिछले साल भारत में अपने 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90% से अधिक एम्पलॉई को निकाल दिया है. पिछले महीने, कंपनी ने ट्विटर पर व्यापक लागत-कटौती उपायों के हिस्से के रूप में डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों में कम से कम एक दर्जन से अधिक नौकरियों में कटौती का आदेश दिया था, जिसमें नवंबर की शुरुआत में लगभग 3,700 कर्मचारियों की छंटनी देखने को मिली थी.

मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इस खरीदारी के बाद से वो लगातार बदलाव कर रहे हैं. कर्मचारियों को ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं में बड़ी कटौती की गई. डेटा सर्विस बंद कर दिए गए. ट्विटर के ऑफिस के की कैंटीन सर्विस, सिक्योरिटीज तक में कटौती कर दी गई.

इसके साथ ही कर्मचारियों के इंश्योरेंस पॉलिसी तक में बदलाव किया गया. कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन ऑफिस के किराए का भुगतान नहीं करने पर एलन मस्क कानूनी मामले में भी फंस गए. ट्विटर ऑफिस, प्राइवेट जेट का लाखों डॉलर का किराया अभी भी बाकी है.

मस्क ने दुनिया भर के कर्मचारियों को निकाला

एलन मस्क ने 2023 के अंत तक ट्विटर को वित्तीय रूप से स्थिर करने के प्रयास के तहत दुनिया भर के कर्मचारियों को निकाल दिया और कार्यालयों को बंद कर दिया. Google जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते इंटरनेट क्षेत्र पर सबसे लंबे समय के लिए दांव लगा रहा है. मस्क के नवीनतम कदमों से पता चलता है कि वह अभी के लिए बाजार को कम महत्व दे रहा हैं.