पाकिस्तान को धूल चटाने वाले MiG-21 ने IAF को कहा ‘अलविदा’, 60 साल तक रहे देश की जान
पाकिस्तान को धूल चटाने वाले मिग-21 की वायुसेना से विदाई कर दी गई. 30 अक्टूबर को उसने राजस्थान के बाड़मेर स्थित उतरलाई एयरबेस से आखिरी उड़ान भरी थी. 60 साल तक भारतीय वायुसेना की सेवा करने वाले इस लड़ाकू विमान ने हर मोर्चे पर साथ दिया.
पाकिस्तान को तहस नहस करने वाले MiG-21 बाइसन फाइटर जेट को वायुसेना से रिटायर कर दिया गया. राजस्थान के बाड़मेर स्थित उतरलाई एयरबेस से उसने आखिरी उड़ान भरी. पाकिस्तान को धूल चटाने वाले इस लड़ाकू विमान ने 60 साल तक भारतीय वायुसेना की सेवा की. करगिल से लेकर बालाकोट तक, हर मोर्चे पर इसने भारतीय वायुसेना का साथ दिया.