Evening Snacks: शाम को गर्मागर्म चाय के साथ खाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स
शाम को गर्मागर्म चाय के साथ आप कई तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं. ऐसे में स्नैक्स के लिए यहां भी कुछ आइडियाज दिए गए हैं. आप इन स्नैक्स का आनंद भी ले सकते हैं.
चाय एक लोकप्रिय ड्रिंक है. बहुत से लोगों की दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ होती है. एक कप चाय आपको एनर्जी देने का काम करती है. ऐसे में अगर आप शाम की चाय के साथ कुछ बेहतरीन स्नैक्स की तलाश में हैं, तो यहां से भी आइडिया ले सकते हैं. ये स्नैक्स को बहुत ही टेस्टी होते हैं. इन्हें आप आसानी से बना सकते हैं. अपने परिवार के साथ एक कप गर्मागर्म चाय के साथ आप इन स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं.
ये स्नैक्स आप न केवल शाम के नाश्ते में बल्कि आप इन्हें कई अन्य खास अवसर पर भी बना सकते हैं. इन स्नैक्स को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. आइए जानें आप शाम की चाय के साथ कौन से स्नैक्स एंजॉय कर सकते हैं.
- आप शाम के समय चाय के साथ कचौरी का आनंद ले सकते हैं. इन कचौरी में प्याज और दाल आदि की स्टाफिंग होती है. ये बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं. इन कचौरी को हरी चटनी के साथ परोसा जाता है.
- नमक पारे को अजवाइन, मैदा और नमक आदि का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. ये न केवल बनाने में बहुत ही आसान होती हैं बल्कि बहुत स्वादिष्ट भी होती हैं. इन्हें घी में फ्राई किया जाता है. आप चाय के साथ नमक पारे भी खा सकते हैं.
- समोसे को आलू, मटर, मैदा और मसालों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. ये एक बहुत ही स्वादिष्ट और लोकप्रिय स्नैक है. इन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. आप बेक्ड समोसे खाने का मजा भी ले सकते हैं.
- फाफड़ा गुजरात का एक लोकप्रिय स्नैक है. फाफड़ा को बेसन, काली मिर्च और अजवाइन का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इसे आमतौर से जलेबी के साथ परोसा जाता है. आप चाय के साथ भी इसे खा सकते हैं.