पंजाब की संगरूर जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत; 2 की हालत गंभीर
पंजाब के संगरूर जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों ओर से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. इस खूनी झड़प में दो कैदियों की मौत हो गई. घटना में दो कैदी गंभीर रूप से घायल हैं.
पंजाब की संगरूर जेल में शुक्रवार शाम जमकर बवाल कटा. जेल में बंद कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प में दो कैदियों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. अभी जेल के अंदर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसी को देखते हुए जेल के अंदर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जेल अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी जेल में मौजूद हैं. कैदियों में ये झड़प कैसे हुई, पुलिस अधिकारी इसकी जांच-पड़ताल में जुटे हैं.
बता दें कि शुक्रवार शाम अचानक से जेल की एक सेल में मौजूद चार कैदियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि चारों कैदी मारपीट पर उतारू हो गए. इस दौरान सभी के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दो कैदियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. कैदियों में झड़प की सूचना पर पहुंचे जेल सुरक्षा कर्मियों ने घायल दोनों कैदियों को गंभीर हालत में पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
गंभीर रूप से घायल 2 कैदी पटियाला में भर्ती
संगरूर जेल डॉक्टर ने बताया कि झड़प के बाद चारों कैदियों को संगरूर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां दो कैदियों की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. दोनों कैदियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.
कैदियों के 2 गुटों में हुई खूनी झड़प
सूत्रों की मानें तो कैदियों के एक गुट ने कटर से हमला किया. कटर के हमले से दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ दोनों कैदियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वाले कैदियों की पहचान हर्ष और धर्मेंद्र के रूप में हुई. झड़प के दौरान दो कैदी गगनदीप सिंह और शाहबाज गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनके शरीर पर गहरे जख्म देखे गए.
जेल में खून से लथपथ तड़प रहे थे कैदी
जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन को कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प की जानकारी काफी देर बाद हुई. जब तक जेल से सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचते खून से लथपथ पड़े दो कैदी दम तोड़ चुके थे, जबकि दो कैदी वहीं पर तड़प रहे थे. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया. जेल प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस टीम भी मौके पर जांच कर रही है.
हालांकि संगरूर जेल में इस तरह की घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कैदियों के दो गुटों के बीच काफी देर तक झड़प हुई, लेकिन जेल के सुरक्षाकर्मी बेखबर रहे. जब दो कैदियों की मौत हो गई, तब उनको सूचना मिली. क्या इन कैदियों के बीच काफी पहले से तनातनी बनी हुई थी. अगर ऐसा था तो इनको एक-दूसरे की सेल से अलग क्यों नहीं किया गया? अब इन सब सवालों के जवाब पुलिस जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएंगे.
(रिपोर्ट- राम नारायण कंसल/संगरूर)