राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग खत्म, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर आज यानि 19 अप्रैल को वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर कुल 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 12 लोकसभा सीटों के लिए 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. बूथों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 12 लोकसभा सीटों के लिए 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. बूथों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान में दोपहर 3.30 बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक, राजस्थान की जिन 12 लोकसभा सीटों पर कुल वोटर्स 2,53,15,541 हैं. इनमें 1,32,89,538 पुरुष मतदाता हैं. महिला वोटरों की संख्या 1,20,25,699 हैं और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसके अलावा 1,14,069 सर्विस मतदाता भी वोट डालेंगे. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार 18-19 साल के लगभग 7.99 लाख नए मतदाता वोट करेंगे. साथ ही इन सीटों पर 2,51,250 दिव्यांग वोटर्स हैं.
सुबह 9 बजे तक राजस्थान में मतदान का औसत 9.71% रहा.करौली में सुबह 9 बजे तक 8.75%, सपोटरा में 8.42%, टोडाभीम में 7.82%, हिंडौन में 9.60, बाड़ी 10.48%, बसेड़ी में 10.57%, धौलपुर में 11.85%, राजाखेड़ा में 11.18% मतदान का प्रतिशत रहा. वहीं, 11 बजे तक करौली में 18.74 प्रतिशत मतदान, धौलपुर में 23.28, टोडाभीम में 17.50 फीसदी , बाड़ी विमें 21.35, बसेड़ी में 10.57, हिंडौन में 20.11 मतदान हुआ. एक बजे तक राजस्थान की सभी सीटों पर 33.73 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है.
कई दिग्गज चुनावी मैदान में
पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भूपेंद्र यादव भी शामिल हैं. अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर लोकसभा सीट लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, भूपेंद्र यादव अलवर सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा इस चरण में सीकर, चुरू और नागौर की सीट पर सबकी नजरें रहेंगी. कांग्रेस की ओर से इस बार सीकर सीट गठबंधन के सहयोगी माकपा के लिए छोड़ी गई है.
सीकर सीट पर सबकी नजर
माकपा ने पूर्व विधायक अमराराम मैदान को सीकर से चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर फिर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. सीकर में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला था. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से पांच पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, वहीं तीन सीट बीजेपी के पाले में गई थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सीकर से ही आते हैं. अमराराम दांतारामगढ़ का राजनीतिक अनुभव रहा है. वह धोद से विधायक रह चुके हैं. इसलिए इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर की उम्मीद है.
हॉट सीट बनी हुई हैं चूरू-नागौर
वहीं चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राहुल कस्वां को टिकट दिया है. राहुल कस्वां इस सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद हैं. वहीं बीजेपी ने इस बार राहुल कस्वां को चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बीजेपी से बगावत करते हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
वहीं राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट भी हॉट बनी हुई है. यहां से जाट समाज के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हैं. कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस बार गठबंधन किया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को यहां से टिकट दिया है. पिछला चुनाव ज्योति कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थीं और हार गई थीं.
पहले चरण में राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों पर वोटिंग होनी है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में आय़ोजित होगा. पहला 19 अप्रैल यानि आज और और दूसरा 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी.