सरकारी काम में बाधा, क्वार्टर में चोरी… JLKM के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ केस

सरकारी काम में बाधा, क्वार्टर में चोरी… JLKM के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ केस

डुमरी विधायक जयराम महतो एक बार फिर चर्चा में हैं, इसकी वजह उनका कोई विवादित बयान नहीं है बल्कि उनके खिलाफ दर्ज हुआ एक केस है. जी हां, उनके खिलाफ थाने में चोरी और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज हुआ है.

झारखंड के डुमरी विधानसभा के विधायक जयराम महतो और उनके समर्थकों पर जागरण सीसीएल के क्वार्टर पर कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और क्वार्टर में रखें सामान की चोरी करने के आरोप लगे हुए हैं. बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाने में सीसीएल के ढोरी क्षेत्र, फुसरो (बोकारो) में सुरक्षा पदाधिकारी 58 वर्षीय सुरेश कुमार सिंह ने विधायक जयराम महतो और उनके समर्थकों पर केस दर्ज करवाया है.

पुलिस ने बताया कि डी /02 सेंट्रल कॉलोनी, ढोरी, मकोली के एक क्वार्टर पर जेएलकेएम पार्टी के विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने कब्जा कर लिया था. इतना ही नहीं विधायक के समर्थकों ने कथित तौर पर वहां रह रहे प्रशिक्षु पदाधिकारियों को वहां से जबरन भागया और उनका सामान हटा दिया. इधर जैसे ही मामले की सूचना सुरक्षा पदाधिकारी को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. जेएलकेएम पार्टी के 20 से 25 अज्ञात कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे और बार-बार कह रहे थे कि डुमरी के विधायक जयराम महतो के निर्देश पर वे लोग यहां क्वार्टर पर कब्जा करने आए हैं.

सीसीएल के क्वार्टर के अंदर जबरन प्रवेश कर चुके जेएलकेएम पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मी निकल रहे थे. मामला बिगड़ता देख वहां चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और उपद्रव मचा रहे युवकों को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि उपद्रवी लड़के कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद प्रखंड कार्यालय बेरमो से प्रशासनिक अमला पहुंचा और उपद्रवियों को बाहर निकालने का निर्देश दिया.

देर रात डुमरी के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सहयोग करने के बजाय उपद्रवी लड़कों का सहयोग करते हुए पुलिस पदाधिकारियों भिड़ने लगे.

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने हंगामे के बाद विधायक जयराम महतो और उनके करीब 30-40 समर्थकों के खिलाफ क्वार्टर में जबरन घुसने, वहां रह रहे प्रशिक्षुओं का सामान गायब करने, सरकारी काम में बाधा डालने, उपस्थित मजिस्ट्रेट, पुलिस कर्मी, सीसीएल कर्मी और सीआईएसएफ कर्मी के साथ गाली-गलौज करने सहित कई आरोप लगाते हुए चंद्रपुरा थाना में शिकायत दी है.