Ganpath: जहां है आतंक का राज…वहां आ रहा गणपत, धमाकेदार वीडियो के साथ टाइगर ने बताई रिलीज डेट
Ganpath Release Date: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी अगली फिल्म गणपत के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. उनके इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है.
Ganpath Release Date: बीते साल रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आई थीं. वहीं अब टाइगर ने अपनी अगली फिल्म गणपत के रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि फैंस को ये फिल्म कब देखने को मिलेगा.
गणपत में टाइगर श्रॉफ एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. हालांकि अब एक्टर ने फिल्म के रिलीज डेट से परदा उठाया दिया है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो की शुरुआत में लोगों का एक हुजूम चिल्लाते हुए नजर आ रहा है. वहीं उसके बाद स्टारकास्ट का नाम रिफ्लेक्ट होता है.
धांसू अवतार में दिखे टाइगर
वीडियो में आगे टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है. वो धांसू अंदाज में नजर आते हैं. वहीं यहां पर उनका शानदार डायलॉग होता है. वो बोलते हैं, “मुझे ना लड़ाई पसंद है और ना हीं लड़ने वाले. सोच लो तुम में से किेसे खत्म करो.” इस वीडियो में जिस तरह टाइगर की झलक देखने को मिल रही है, उससे लग रहा है कि वो फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, “ऐसी एक दुनिया जहां है आतंक का राज, वहां गणपत आ रहा है अपने लोगों की बनकर आवाज.” अगर बात फिल्म के रिलीज डेट की करें तो ये फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होने वाली है.
नजर आने वाले हैं ये सितारे
बता दें, ये फिल्म का पहला पार्ट होगा. अक्टूबर में गणपत 1 के रिलीज होने के बाद आने वाले समय में इसका दूसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा. टाइगर के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी हैं. इसस पहले टाइगर और कृति साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती में भी साथ दिखे थे. ये टाइगरी की डेब्यू फिल्म थी.