Noida Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: दूसरे चरण में नोएडा लोकसभा सीट पर वोटिंग आज, हैट्रिक लगाने की तैयारी में BJP; महेश शर्मा तीसरी बार मैदान में
देश की राजधानी दिल्ली से सटी यूपी की गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट VVIP सीट कहलाती है. यहां से बीजेपी के महेश शर्मा मौजूदा सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने उनको मैदान में उतारा है. महेश शर्मा का मुकाबला सपा के महेंद्र सिंह नागर और बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी से है. 26 अप्रैल यानि आज दूसरे चरण में इस सीट पर वोटिंग होगी.
LIVE NEWS & UPDATES
-
26 जोन में बांटा गया जिला, चुनाव की तैयारी पूरी
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां 641 मतदान केंद्र और 1,826 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. चुनाव कराने के लिए जिले को 26 जोन में बांटा गया है. मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगा दी गई है, जबकि पीठासीन अधिकारी अपने फोन साइलेंट मोड पर रखेंगे.
26 अप्रैल यानि आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें एक सीट VVIP गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट है. परिसीमन के बाद इस सीट पर अभी तक तीन लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 2009 के चुनाव में बीएसपी तो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली थी. इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है, जबकि इंडिया गठबंधन में सपा की तरफ से महेंद्र सिंह नागर और बसपा की तरफ से राजेंद्र सिंह सोलंकी मैदान में हैं.
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें जेवर, दादरी, नोएडा, खुर्जा और सिकंदराबाद हैं. इनमें से दो विधानसभा क्षेत्र (खुर्जा और सिकंदराबाद) बुदंलशहर जिले में पड़ते हैं. इन पांचों विधानसभा में कुल 27.75 लाख मतदाता वोट करेंगे.
हर बूथ पर CCTV से निगरानी
वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलेगी. सबसे ज्यादा मतदाता 7,82,872 नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है. सुरक्षा के लिहाज से पूरी लोकसभा सीट को सात सुपर जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है. 11 हजार पुलिस कर्मी और पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है. हर बूथ पर CCTV से निगरानी और कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.
पिछले चुनाव में कितने प्रतिशत हुआ था मतदान?
वहीं बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 60.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वोटिंग प्रतिशत के मामले में तब यह प्रदेश में 31वें स्थान पर रहा था. वहीं 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में बेहद कम 48 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग की यहां मिलेगी हर अपडेट…
Published On - Apr 26,2024 5:00 AM