UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: यूपी की 8 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर, वोटिंग जारी

UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: यूपी की 8 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर, वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए, इंडिया गठबंधन और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन आठ में से सात सीटें जीती थीं, जबकि अमरोहा सीट बसपा के खाते में गयी थी.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 26 Apr 2024 07:59 AM (IST)

    गाजियाबादः बीजेपी प्रत्याशी गर्ग ने डाला वोट

    गाजियाबाद के कवीनगर में बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग अपने बूथ पर परिवार सहित मतदान करने वाले पहले मतदाता बने. गर्ग ने जैनमती उजागरमल इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर सबसे पहले वोट डाला. गाजियाबाद में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. वोटर्स सुबह से ही बूथ पर पहुंचने लगे हैं.

  • 26 Apr 2024 07:51 AM (IST)

    मथुराः वृंदावन के MLA ने डाला वोट

    मथुरा में वृंदावन क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा ने वोट डाल दिया है.

  • 26 Apr 2024 07:45 AM (IST)

    मेरठ सीट पर त्रिकोणीय जंग

    टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का मेरठ लोकसभा सीट पर मुकाबला बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के देवव्रत कुमार त्यागी और समाजवादी पार्टी (एसपी) की सुनीता वर्मा से है.

उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इन सीटों पर एनडीए, इंडिया गठबंधन और बसपा के बीच कड़ा मुकाबला है. चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं.

इन सीटों पर करीब एक करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं. इनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला और 787 अन्य वोटर्स हैं. इस चरण के चुनाव के लिये कुल 7,797 मतदान केंद्र और 17,677 मतदान स्थल बनाये गये हैं. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.

अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर

इस चरण में मेरठ से टीवी के चर्चित सीरियल राम अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले गोविल को बीजेपी ने उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से उम्मीदवार बनाया है. इनके अलावा मथुरा से हेमा मालिनी, अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी हैं.

त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

इन आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए, इंडिया गठबंधन और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन आठ में से सात सीटें जीती थीं, जबकि अमरोहा सीट बसपा के खाते में गयी थी.

19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए सात चरणों में हुए पहले चरण के चुनाव में लगभग 65.5 फीसदी मतदान हुआ था. दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कार्य बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. इस चरण के लिये सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी—अपनी पार्टियों और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की यहां मिलेगी हर अपडेट...

Published On - Apr 26,2024 7:43 AM