मुझे माफ कर दो… तीसरी शादी के बाद दूसरी पत्नी के पास पहुंचा पति, मिठाई खिलाकर कर दिया ये कांड

गाजीपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने तीसरी शादी के बाद अपनी दूसरी पत्नी को बेहोश करके उसकी ज्वेलरी और नकदी लूट ली है. पीड़िता ने पति पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से लूट की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने तीसरी शादी करने के बाद दूसरी पत्नी को बेहोश करके ज्वेलरी और नकदी लूट ली. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न, ज्वेलरी चोरी और जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.
गाजीपुर के कोतवाली इलाके की एक महिला की शादी पटना बिहार के रहने वाले फिरोज के साथ साल 2022 में हुई थी. उसके बाद वह ससुराल गई जहां पर वह करीब 3 तक महीने रही. इसके बाद फिरोज पत्नी को उसकी बहन के छोड़कर फरार हो गया. काफी दिन बीत जाने के बाद भी महिला को अपने पति फिरोज का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद जब उसने फिरोज की जानकारी जुटाई तो पता चला कि फिरोज की पहले से ही एक पत्नी है, जिसे उसने मारपीट के बाद घर से भगा दिया.
दहेज के लिए बना रहा था दबाव
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने शादी के 10 दिनों बाद ही उसकी साथ मारपीट शुरू कर दी थी. वह उसे जिंदा जलाने और फांसी पर लटकाने की धमकी दिया करता था. महिला का आरोप है कि इसकी एवज में वह 1 लाख और बाइक की मांग किया करता था. इस बीच महिला को एक बच्चा पैदा हुआ, जिसकी उम्र 2 साल है. इसके बाद आरोपी पति ने मोतिहारी की रहने वाली युवती से 15 अप्रैल को तीसरी शादी कर ली है.
मिठाई खाने से हुई बेहोश
दूसरी पत्नी को तीसरी शादी की जानकारी अपनी ननद से हुई. क्योंकि फिरोज कुछ दिनों पहले अपनी बहन के यहां आया हुआ था. इसके बाद वह अपनी दूसरी पत्नी के पास पहुंच गया और उससे गलती मानने लगा. पत्नी ने सब कुछ भुलाकर उसे माफ कर दिया और उसकी खातिरदारी शुरू कर दी. रात में खाना खाने के बाद करीब 11:00 बजे फिरोज ने अपने साथ लाई हुई मिठाई को दूसरी पत्नी को खिलाया, जिसके वह चक्कर खाकर बेहोश हो गई.
ज्वेलरी और नकदी लूटकर फरार
इसके बाद फिरोज घर में रखी हुई ज्वेलरी और कैश लूटकर फरार हो गया. जब महिला की बहन ने उसे बेहोशी की स्थिति में देखा वह हैरान रह गई. इसके बाद महिला होश में आई और चारों तरफ फिरोज को ढूंढने लगी. इसी बीच उसने देखा कि घर में रखा हुआ सूटकेस खुला हुआ, जिसमें रखी ज्वेलरी और नकदी गायब है.इसके बाद वह महिला कोतवाली पहुंची, जहां पर उसने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.