गांव में सन्नाटा, लाशों से पटे अस्पताल… सत्संग हादसे के बाद हाथरस का क्या है हाल?

गांव में सन्नाटा, लाशों से पटे अस्पताल… सत्संग हादसे के बाद हाथरस का क्या है हाल?

फूलपुर गांव में हुए हादसे में एफआईआर दर्ज की गई है. सिंकदराराऊ पुलिस ने मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर, आयोजककर्ता और सेवादारों पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. बुधवार की सुबह घटनास्थल पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्य जुटा रही है. घटना की जानकारी के लिए आज हाथरस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं.

हाथरस का फुलपुर गांव… जहां कल भोर की किरणों से पहले लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी. सूरज निकलने के साथ ही हजारों महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग आस्था में डूबे नजर आने लगे थे. नेशनल हाइवे किनारे गांव की करीब 150 बीघा जमीन पर बड़ा पंडाल लगाया गया था और इसमें मौजूद थी लगभग 2 लाख भक्तों की भीड़. हर ओर गूंज रहा था, ‘नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में सदा सदा के लिए जय-जय कार हो.’

अब सब कुछ शांत है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. एक हादसे ने सब कुछ बदल दिया. घटना के एक दिन बीतने के बाद भी गांव वालों के जहन में अभी भी लोगों की चीख-चित्कार गूंज रही हैं. घटना स्थल पर कीचड़ और सामान बिखरा हुआ है. उखड़ा हुआ टेंट और कीचड़ में बने लोगों के निशान हादसे की भयवता की बयां कर रहे हैं. गांव में अब दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में लिए ये कभी न भूलने वाला हादसा है.

पांच जिलों के अस्पतालों में पहुंचे शव

हाथरस जिले की तहसील सिंकदराराऊ में मंगलवार की दोपहर साकार विश्वहरि भोले बाबा के सत्संग के समापन बाद मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है. हादसे का शिकार हुए लोगों को पांच जिलों के अस्पतालों में भेजा गया. हाथरस, एटा, अलीगढ़, कासगंज और आगरा में शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है. अस्पतालों के बाहर मृतकों के परिजनों की भीड़ जुटी हुई है. चारों ओर रोने चीखने की आवाजे आ रही हैं.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव लेने का इंतजार

हाथरस के पीसी बंगाला अस्पताल में मरने वालों के परिजनों की भारी भीड़ जुटी हुई है. यहां 34 शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. लोग अपनों का शव पाने के लिए इंतजार करे रहे हैं. डॉक्टरों की टीम रात से ही पोस्टमार्टम के लिए लगी हुई है. शहर में लोग सुबह-सुबह इस दर्दनाक हादसे का चर्चा करते नजर आ रहे हैं. कल से लोग मोबाइल और टीवी पर हादसे की हर अपडेट पर नजर रख रहे हैं.

पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

फूलपुर गांव में हुए हादसे में एफआईआर दर्ज की गई है. सिंकदराराऊ पुलिस ने मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर, आयोजककर्ता और सेवादारों पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. बुधवार की सुबह घटनास्थल पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्य जुटा रही है. घटना की जानकारी के लिए आज हाथरस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं.

80 हजार की अनुमति, ढाई लाख जुट गई भीड़

सिकन्दराराऊ पुलिस ने हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्यक्रम के लिए 80 हजार लोगों की भीड़ जुटने की अनुमति ली थी. कार्यक्रम में करीब ढाई लाख लोग पहुंच गए. ऐसे में सवाल ये है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती रही लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, घटनास्थल पर भीड़ के मुकाबले सिर्फ गिनती के पुलिसकर्मी मौजूद थे और वह भी ट्रैफिक व्यवस्था में लगे थे.