HDFC बैंक ग्राहकों को दिया बढ़ा झटका, अब लोन पर देना होगा ज्यादा इंटरेस्ट
HDFC Bank ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले से पहले ही अपने मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी कर दी है.
HDFC Bank Home Loan Interest Rate : देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले से पहले ही अपने मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी कर दी है. एचडीएफसी बैंक की बढ़ी हुई ये दरें 7 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं. अब सभी तरह के उपभोक्ताओं के लिए लोन की ब्याज दर नए सिरे से तय की जाएंगी.
मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. अब ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर रेट 8.60 प्रतिशत हो गया है. एक महीने के लिए MCLR 8.60 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.65 प्रतिशत, छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत हो कर दिया गया है.
जानें क्या होता है MCLR?
मनी9 कीसरिपोर्ट के मुताबिक एक साल के लिए एमसीएलआर 8.90 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.85 प्रतिशत था. वहीं दो साल के लिए एमसीएलआर 9 फीसदी और तीन साल के लिए 9.10 फीसदी एमसीएलआर है. बता दें कि मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट या MCLR वह न्यूनतम इंटरेस्ट रेट होता है, जिस पर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट किसी को लोन देते हैं. इससे कम ब्याज पर कोई भी बैंक किसी को भी लोन नहीं दे सकता है. यह रेट केंद्रीय बैंक की ओर से लागू किया जाता है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आज आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. इससे अब बैंकों के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि सभी महंगे हो जाएंगे और आपके लोन की ईएमआई महंगी हो जाएगी.