लोकसभा चुनाव तक हिमाचल में नहीं बदलेगा मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान की विक्रमादित्य को दो टूक

लोकसभा चुनाव तक हिमाचल में नहीं बदलेगा मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान की विक्रमादित्य को दो टूक

आलाकमान के मुताबिक सीएम सूक्खू को भी संगठन और सरकार में तालमेल बनाकर रखने के निर्देश दिये गये है. साथ ही विक्रमादित्य को भी तालमेल बनाए रखने की नसीहत दी गई है. इसके अलावा आलाकमान ने कहा कि सीएम सुक्खू विधायकों की समस्याएं निपटाएं और उनके साथ सामंजस्य बना कर रखें.

राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में बदले राजनीतिक घटना क्रम के बीच फिलहाल मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस आलाकमान से निराशा ही मिली है. सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने विक्रमादित्य से साफ कह दिया है कि हिमाचल सरकार में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया जाएगा. लोकसभा चुनाव तक सीएम सुक्खू को हटाने की कोई संभावना नहीं है.

आलाकमान के मुताबिक सीएम सूक्खू को भी संगठन और सरकार में तालमेल बनाकर रखने के निर्देश दिये गये है. साथ ही विक्रमादित्य को भी तालमेल बनाए रखने की नसीहत दी गई है. इसके अलावा आलाकमान ने कहा कि सीएम सुक्खू विधायकों की समस्याएं निपटाएं और उनके साथ सामंजस्य बना कर रखें.

अपडेट जारी…