भारत-US टू प्लस टू वार्ता आज, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहुंचे दिल्ली

भारत-US टू प्लस टू वार्ता आज, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहुंचे दिल्ली

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर कहा कि, पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है. इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत-अमेरिका टू प्लस टू विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे. टू प्लस टू संवाद शुक्रवार यानी आज होगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर कहा कि, पांचवीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का हार्दिक स्वागत है.

भारतीय समकक्षों से चर्चा

वहीं इस 5वीं भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ‘टू प्लस टू’ सुरक्षा वार्ता के हिस्से के रूप में नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. हमारे सुरक्षा सहयोग को गहरा करना वह विषय होगा जो दोनों सचिवों और उनके भारतीय समकक्षों द्वारा चर्चा का हिस्सा होगा. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि जवाबी कार्रवाई में सहयोग- आतंकवाद ऐसी चीज़ है जो सामने आएंगी.

ये भी पढ़ें: भारत बना डिप्लोमेसी का बादशाह, US ने फिर माना- इंडिया बेहद जरूरी

अमेरिकी रक्षा सचिव के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले गुरुवार को, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. उनके भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. अपनी भारत यात्रा के बाद, ऑस्टिन कोरिया और इंडोनेशिया की भी यात्रा करेंगे. यह इंडो-पैसिफिक की उनकी नौवीं यात्रा होगी. ऑस्टिन को दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा सचिव के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने सीरिया में फिर गिराए बम, सेना पर हमले का ईरान को दिया जवाब

इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टिकोण की दिशा में प्रगति

रक्षा सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, भारत, कोरिया गणराज्य और इंडोनेशिया के रास्ते में एंड्रयूज जेबीए पर पहुंचें. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक की मेरी 9वीं यात्रा तब हो रही है जब अमेरिका, अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ, स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टिकोण की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति कर रहा है.