News Bulletin: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास

News Bulletin: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास

Breaking Morning News Headlines in Hindi: गाजा पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों से फिलिस्तीन क्षेत्र में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली के प्रदूषण में पराली का तकरीबन 38 फीसदी योगदान है. बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने की नीतीश कुमार की पहल को मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. आइए जानते हैं 9 नवम्बर की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: शुभप्रभात दोस्तों! खुद को बड़ी खबरों से अपडेट रखने के लिए आप पढ़ रहे हैं टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन. यहां आपको मिलेंगी देश-दुनिया, सियासत, क्राइम, करियर, खेल, मनोरंजन, कारोबार और मौसम समेत वो तमाम खबरें, जो गुरुवार की हेडलाइंस बनी. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं गाजा की. गाजा पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों से फिलिस्तीन क्षेत्र में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. यह आंकड़े गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए हैं, इस मंत्रालय के ऊपर ही गाजा में हताहत हो रहे लोगों का इलाज करने के साथ, मरने वालों की गिनती करने का भी काम है.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मुख्य वजह पंजाब में जली पराली ही है, कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में ये बात समने आई. इसमें बताया गया कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली का तकरीबन 38 फीसदी योगदान है.

बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने की नीतीश कुमार की पहल को मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. इस बीच बिहार विधानसभा में गुरुवार को आरक्षण संशोधन विधेयक पास हो गया. विधानसभा में इस विधेयक को ध्वनिमत से सर्वसम्मति से पास किया गया. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1- गाजा में कौन करता है मरने वालों की गिनती

गाजा पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों से फिलिस्तीन क्षेत्र में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. यह आंकड़े गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए हैं, इस मंत्रालय के ऊपर ही गाजा में हताहत हो रहे लोगों का इलाज करने के साथ, मरने वालों की गिनती करने का भी काम है. पढ़ें पूरी खबर

2- पंजाब में जली पराली से दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मुख्य वजह पंजाब में जली पराली ही है, कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में ये बात समने आई. इसमें बताया गया कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली का तकरीबन 38 फीसदी योगदान है. पढ़ें पूरी खबर

3- बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास

बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने की नीतीश कुमार की पहल को मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. इस बीच बिहार विधानसभा में गुरुवार को आरक्षण संशोधन विधेयक पास हो गया. विधानसभा में इस विधेयक को ध्वनिमत से सर्वसम्मति से पास किया गया. पढ़ें पूरी खबर

4- अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी

रामनगरी अयोध्या में गुरुवार योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 14 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण स्थापित करने का था. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने राज्य स्तर पर यह प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर

5- PM मोदी के डिग्री मामले में केजरीवाल को झटका

गुजरात हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दायर समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें पीएम मोदी की शैक्षणिक डिग्री से जुड़े हाईकोर्ट के मार्च 2023 के आदेश की समीक्षा की मांग की गई थी. पढ़ें पूरी खबर

6- महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी का प्रस्ताव पास

कैश फॉर क्वेरी के आरोपों का तृणमूल सासंद महुआ मोइत्रा सामना कर रही हैं. इस बीच संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है. रिपोर्ट के समर्थन में छह सदस्यों ने वोट किया है, जबकि चार सदस्यों ने विरोध जताया है. पढ़ें पूरी खबर

7- NIA ने 10 राज्यों में डाली रेड, 44 अरेस्ट

मानव तस्करी के मामले में NIA ने पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 राज्यों में छापेमारी कर 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एनआईए ने बीएसएफ और राज्य पुलिस के साथ मिलकर 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की. पढ़ें पूरी खबर

8- म्यूचुअल फंड पर बढ़ रहा लोगों का भरोसा

मौजूदा दौर में म्यूचुअल फंड में लोगों का तेजी से भरोसा बढ़ा है. म्यूचुअल फंड की मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. इसने पिछले 21 सालों में 21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. आंकड़े बताते हैं कि इस फंड ने पिछले 21 वर्षों में सालाना आधार पर 21 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है. पढ़ें पूरी खबर

9- दिवाली पर देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट

दिवाली पर फ्रेंड्स और फैमिली को गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हो रहे हैं? यहां हम आपको बताएंगे कि आप उन्हें क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं. ये गिफ्ट आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

10- पूर्व नौसेना कर्मियों के मामले में भारत ने दाखिल की अपील

कतर में 8 पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारत सरकार ने अपील दाखिल कर दी है. गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हम सभी लीगल स्टेप पर विचार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

11- पांच फिल्में फ्लॉप, अब कंगना के हाथ 100 करोड़ का प्रोजेक्ट

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर