कप्तान हरमनप्रीत कौर की कॉन्फीडेंस बढ़ाने वाली बातें, जिनसे बदल जाएगी पर्सनालिटी!

कप्तान हरमनप्रीत कौर की कॉन्फीडेंस बढ़ाने वाली बातें, जिनसे बदल जाएगी पर्सनालिटी!

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि आपके व्यक्तित्व के विकास में अच्छी यादें और जीवन के अनुभवों का अहम रोल होता है.

How Personality Impacts Our Life: पर्सनालिटी एक ऐसी चीज है, जो हमारे जीवन को बेहद प्रभावित करती है. आप कैसे किसी से व्यवहार करते हैं, कैसे मिलते हैं और यहां तक कि आपका चाल-चलन कैसा है- ये सब चीजें आपकी पर्सनालिटी को बयां करती हैं. लेकिन हमारी पर्सनालिटी के विकास में अच्छी यादों का अहम योगदान है. इसके साथ जिंदगी में मिलने वाले अनुभव से हमें ताकत मिलती है. जी हां, सब कहना है भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का. आईए जानते हैं कि ये स्टार प्लेयर खुद को कैसे दूसरों के अलग बनाती है.

अपने पिता से प्रेरणा ली

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान हरमनप्रीत कौर ने बताया था कि उन्हें बचपन से ही खेल अपनी ओर खींचता था. क्रिकेट को उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि वह टीवी पर दिखता था. बस वह यही चाहती थीं कि किसी तरह से टीवी पर दिख जाएं. उनका कहना है कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए रोल मॉडल का अहम योगदान होता है और उन्होंने चुना अपने पिता को. हरमनप्रीत कौर ने अपने पापा से प्रेरणा ली. हरप्रीत कौर ने बताया था कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया.

अच्छी यादों से मिलता है कॉन्फिडेंस

हरमनप्रीत कौर ने बचपन में अपने पापा के साथ क्रिकेट खेला. हरमन आज भी क्रिकेट के मैदान पर जाती हैं, तो अपने पिता को याद करती हैं. ये उनकी बचपन की अच्छी यादे हैं, जिनसे उन्हें कॉन्फिडेंस मिलता है. हरमनप्रीत कौर का कहना है कि अच्छी यादों से कॉन्फिडेंस मिलता है. कॉन्फिडेंस का हमारी जिंदगी में अहम स्थान है. यही कॉन्फिडेंस अगर हमारी पर्सनालिटी में झलकने लगे तो हमारी लाइफ की दिशा ही बदल जाएगी.

अनुभव से मिली ताकत

हरमनप्रीत कहती हैं कि आपके अनुभवों से शक्ति मिलती है. यही उनके साथ भी हुआ. हरमनप्रीत कौर ने उस वक्त क्रिकेट के साथ को चुना जब महिलाओं के लिए इस खेल में ज्यादा कुछ नहीं था. अब महिलाओं को बराबर माना जाने लगा है. यही नहीं अब महिलाओं की प्रीमियर लीग शुरू हो रही है. चाहे क्रिकेट का मैदान हो या जिंदगी का- आपके अनुभवों से बेहतर कोई टीचर नहीं है. अनुभव अच्छे या बुरे दोनों तरह के हो सकते हैं. इसलिए जो आदतें आपको सफलता की ओर ले जाएं, उसे तुरंत ही अपना लेना चाहिए.