बंदूक के हिस्से के लिए खाली कर दिया तालाब, रोज मोटर लगाकर छोड़ देते थे पुलिसकर्मी

बंदूक के हिस्से के लिए खाली कर दिया तालाब, रोज मोटर लगाकर छोड़ देते थे पुलिसकर्मी

मध्य प्रदेश के इंदौर में दो गार्ड के बीच विवाद हो गया, जहां एक गार्ड ने बंदूक का हिस्सा बिचौली मर्दाना के तालाब में फेंक दिया. इसके बाद बंदूक के हिस्से को ढूंढने के लिए पुलिसकर्मियों ने 35 फिट के तालाब का करीब आधा पानी बहा दिया. तालाब में करीब सात दिन तक बड़ी मोटर लगाई गई.

मध्य प्रदेश के इंदौर के बिचौली मर्दाना में एक बंदूक के हिस्से को ढूंढने के लिए एक तालाब का आधा पानी बहा दिया गया. पुलिस में इसके पीछे वजह बताई कि पानी गंदा था. हालांकि न पुलिस ने इस तालाब के पानी को निकालने की इजाजत ली थी और न ही ये पुलिस के काम में आता है. इस तालाब से पानी निकालने के लिए बिचौली के रास्ते को तक बंद कर दिया था.

पुलिस ने बड़ी मोटर से सात दिन तक पानी निकाला. इस तरह पुलिस वालों ने करीब 18 फिट पानी तालाब से बहा दिया. दरअसल दो गार्ड के बीच विवाद हो गया था. इसी लड़ाई में दोनों में से एक गार्ड ने बंदूक का एक हिस्सा तालाब में फेंक दिया था. इसी बंदूक के हिस्से को ढूंढ़ने के लिए ही पुलिस ने आधे तालाब को खाली कर दिया. पुलिस ने तालाब में से करीब 35 फिट पानी में से 17-18 फिट पानी निकाल दिया.

तालाब में मोटर लगाकर छोड़ देते

बिचौली क्षेत्र के रहने वाले राजू सिंह ने बताया कि पुलिस वाले बंदूक का आधा हिस्सा खोज रहे थे. इसलिए वह तालाब का पानी निकाल रहे थे. राजू सिंह के अलावा फल कारोबारी रघुवीर शर्मा ने कहा कि कनाड़िया थाने की पुलिस रोज तालाब में मोटर लगाकर छोड़ देते थे. उन्होंने पूरे 7 दिन तक ऐसा किया और फिर पूरे-पूरे दिन तालाब से पानी बहता रहता था. तब जाकर बंदूक का हिस्सा मिला.

जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा

7 दिन तक जब लगातार इस तरह से रोज तालाब से पानी निकाला गया तो एक दिन तालाब से बंदूक का हिस्सा मिल गया. इसके बाद बड़ी मोटर से पानी निकालना बंद किया और कार्रवाई बंद की. कनाड़िया टीआई सहर्ष यादव ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि गार्ड के बंदूक का हिस्सा तालाब में फेंकने के मामले की जांच की जा रही है. बिचौली मर्दाना के गंदे तालाब में बंदूक फेंकने की जानकारी मिली थी. इसलिए तालाब के पानी को थोड़ा सा खाली कराया गया. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.