विक्रमशिला, श्रमजीवी, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस…बिहार-UP से लेकर जम्मू तक, कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक
देश भर में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. घने कोहरे की वजह से कई रेलवे स्टेशनों से ट्रेंने अपने सही समय पर नहीं चल रहीं हैं, जिसकी वजह से ठंड में लोगों को ट्रेन के इंतज़ार में स्टेशन में ठिठुरना पड़ रहा है. कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. कोहरा और शीतलहर ने भी जनजीवन प्रभावित कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. इसके अलावा सुबह से ही घने कोहरे ने राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों को अपनी चपेट में ले लिया है. घने कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी जीरो हो गई. दृश्यता में कमी आने से पूरे उत्तर भारत में यातायात के साथ ट्रेनों पर भी काफी असर पड़ा है.
कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही है, जिससे लोगों को दिक्कत आ रही हैं. रेलवे की ओर से बताया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली,बिहार और अन्य जगह जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें से कई प्रमुख ट्रेनें 3 से 4 घंटे देरी से चल रही हैं. अगर आज आप रेलवे स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लिए बेहतर होगा कि ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें.
ये ट्रेनें चल रहीं लेट
- ट्रेन संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस-1 घंटे 42 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 22181 जेबीपी निजामुद्दीन एसएफ एक्सप्रेस-4 घंटे 5 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-5 घंटे 10 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 22478 माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली-1 घंटे 52 मिनट की देर
- ट्रेन संख्या 12716 सचखंड एक्सप्रेस-9 घंटे की देरी
- ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-4 घंटे 12 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस-1 घंटे 44 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस-3 घंटे 50 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस-2 घंटे की देरी
- ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस-1 घंटे 25 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल-1 घंटे 20 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12429 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस-1 घंटे 16 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस-5 घंटे 37 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस-3 घंटे 38 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस-3 घंटे 35 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर-3 घंटे 59 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12309 आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस-3 घंटे 8 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस-10 घंटे 21 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12427 रीवा-एएनवीटी एक्सप्रेस-17 घंटे 1 मिनट की देरी
- ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस-3 घंटे 10 मिनट की देरी