जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा हादसे पर LG और CM ने जताया दुख, खाई में सेना का वाहन गिरने से 4 जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को एसके पाईन इलाके में वूलर व्यू प्वाइंट के नजदीक सेना का एक जवान खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी के कारण फिसल कर खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए. इस हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जाहिर किया है.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, वहीं 6 जवान जख्मी हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है. .यह हादसा शनिवार 4 जनवरी को एसके पाईन इलाके में वूलर व्यू प्वाइंट के नजदीक हुआ. जहां सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जाहिर किया है.
शोक संदेश में मनोज सिन्हा ने कहा कि बांदीपोरा में एक दुखद सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए अत्यंत आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.
ये भी पढ़ें
सीएम उमर ने जाहिर की संवेदना
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बांदीपोरा दुर्घटना में सैनिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना के लिए प्रार्थना की. इसके साथ ही सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और दुर्घटना में घायल हुए सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बीजेपी ने हादसे पर जताया दुख
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने भी दुख जाहिर किया गया है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हादसे में जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है. पार्टी ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ओम शांति!.
J&K BJP extends its heartfelt condolences on the tragic loss of Two brave soldiers in a road accident near Wular Viewpoint, #Bandipora. Our thoughts and prayers are with the bereaved families during this difficult time. Wishing a swift recovery to those injured. Om Shanti