‘शादी में चाहे मत आओ, लेकिन…’, पुलिसवाले ने छपवाया ऐसा वेडिंग कार्ड, देखते ही देखते हुआ वायरल, आप भी देखें
झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच एक शादी का कार्ड खूब चर्चा में है. लोग इस कार्ड को काफी पसंद कर रहे है. वायरल कार्ड मध्यप्रदेश के दमोह का बताया जा रहा है, जिसे एक पुलिस वाले ने अपनी बहन की शादी छपवाया था.
देश भर में 12 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. देश में शादियों को त्योहार की तरह काफी धूमधाम से आयोजित किया जाता है. सोशल मीडिया पर भी आपको शादी से जुड़ी कई रील्स और वीडियो नजर आ जाएंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अलग अलग वजह से कई शादियों के कार्ड भी वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर झारखंड चुनाव के बीच एक कार्ड जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है.
वायरल कार्ड मध्यप्रदेश के दमोह का बताया जा रहा है, जिसे एक पुलिस वाले ने अपनी बहन की शादी के लिए छपवाया था. कार्ड को लोकसभा चुनाव के दौरान छपवाया था. कार्ड में मेहमानों से शादी में बुलाने की जगह वोटिंग करने की अपील की गई थी. इस कार्ड ने सभी का दिल जीत लिया था. इससे पहले भी शादियों के कई कार्ड वायरल हो चुके हैं, जिसमें देश के सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए शादी के इनविटेशन कार्ड के जरिये ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं.
लोगों ने की थी जमकर तारीफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस आरक्षक का नाम मनीष है. मनीष की बहन की शादी 23 अप्रैल को थी. वहीं वोटिंग 26 अप्रैल को वोटिंग को होनी थी. ऐसे में मनीष ने लोगों को प्रेरित करने के लिए किसी स्लोगन, या पर्ची का उपयोग न करते हुए करते हुए अपनी बहन की शादी के कार्ड में इनविटेशन के साथ साथ लोगों से मतदान का उपयोग करने के भी बात लिखी . शादी के कार्ड के लिए लोगों ने मनीष की जमकर तारीफ की थी.
पहले भी एक कार्ड हो चुका है वायरल
इससे पहले राजस्थान का भी एक ऐसा कार्ड वायरल हुआ था. जोधपुर के बेलवा गांव में एक शादी के कार्ड में लोकसभा चुनावों को लेकर एक प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की गई थी. बेलवा राणाजी गांव में भाजपा के पूर्व विधायक स्व. मनोहरसिंह इन्दा के भाई के बेटे रघुवीरसिंह इन्दा पुत्र गायड़सिंह इन्दा की शादी के कार्ड पर एक प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग करने की अपील की गई थी. इसके अलावा कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कई दिग्गज नेताओं की भी फोटो बनी हुई थी.