जयनगर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: TMC की प्रतिमा मंडल ने लगाई जीत की हैट्रिक
पश्चिम बंगाल के जयनगर लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल ने जीत हासिल की है. 2014 और 2019 में उन्होंने दमदार जीत हासिल की थी और इस बार भी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कंडारी को करारी शिकस्त दी है.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आने वाली जयनगर लोकसभा सीट पर सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने फिर से कब्ज़ा जमा लिया है. यहां से टीएमसी की प्रतिमा मंडल ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. प्रतिमा मंडल को इस सीट पर 8 लाख 94 हज़ार 312 वोट मिले. दूसरे पायदान पर भारतीय जनता पार्टी के अशोक कंडारी रहे, जिन्हें 4 लाख 24 हज़ार 93 वोट मिले. प्रतिमा मंडल ने ये सीट 4 लाख 70 हज़ार 219 वोटों के अंतर से अपने नाम की है.
जयनगर लोकसभा सीट पर तीसरे नंबर पर ऑल इंडिया सेक्यूलर फ्रंट के उम्मीदवार मेघनाथ हलदर रहे. उन्होंने 65 हज़ार 372 वोट हासिल किए. 40 हज़ार 113 वोट लाकर इस सीट पर आरएसपी के समरेंद्र नाथ मंडल चौथे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहे.
जयनगर लोकसभा सीट को कभी आरएसपी और एसयूसीआई का गढ़ माना जाता था, लेकिन साल 2014 में टीएमसी ने इस सीट पर अपनी पकड़ बनाई और लगातार जीत हासिल कर रही है. 2014 से टीएमसी की प्रतिमा मंडल यहां से सांसद हैं. इस बार टीएमसी ने फिर से उन्हें उम्मीदवार बनाया और उन्होंने तीसरी बार इस सीट को फतह करने में कामयाबी हासिल कर ली. पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुए. जयनगर में 1 जून को अंतिम चरण में मतदान हुआ. जयनगर में 73.44 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
जयनगर की प्रमुख बातें
जयनगर का इलाका हिंसा के लिए कुख्यात रहा है. पिछले चुनावों के दौरान यहां हिंसा की घटनाएं हुई थीं, लेकिन इस चुनाव में हिंसा की छिटपुट घटना के अतिरिक्त कोई बड़ी घटना नहीं घटी. जयनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बासंती, कुलतली, जयनगर, कैनिंग वेस्ट, गोसाबा, कैनिंग ईस्ट, मगराहाट ईस्ट सहित सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
पहले इस लोकसभा के अंदर संदेशखाली विधानसभा थी, लेकिन बाद में संदेशखाली बशीरहाट लोकसभा के अधीन चली गई. आजादी के बाद इस लोकसभा क्षेत्र में लंबे वक्त तक कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सबसे लंबे समय तक इस सीट से जीतती रही. बाद में यह सीट टीएमसी के कब्जे में चली गई.
2019 चुनाव का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिमा मंडल को 7 लाख 61 हजार 206 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के अशोक कंडारी को 4 लाख 44 हजार 427 वोट मिले थे. प्रतिमा मंडल दूसरी बार इस क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुईं. इस चुनाव में लेफ्ट तीसरे नंबर पर था. इस चुनाव में आरएसपी के सुभाष नस्कर को 67 हजार 913 मत मिले. वहीं, एसयूसीआई (सी) के उम्मीदवार जयकृष्ण हलदर को 38,000 से अधिक मत मिले थे. कांग्रेस के तपन मंडल को केवल 18 हजार से कुछ ज्यादा वोट से संतोष करना पड़ा था.