विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2024: गुजरात में भाजपा का क्लीन स्वीप, हिमाचल में हाथ को मिला जनता का साथ
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच 12 राज्यों की 25 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी मंगलवार (4 जून) को आ गए. लोकसभा चुनाव से ज्यादा लोगों की नजरें उपचुनाव पर थी क्योंकि इन नतीजे प्रदेश की सियासत में अहम रोल था. कांग्रेस के लिए जहां ये नतीजे सुखद एहसास लाए हैं. वहीं, भाजपा की उम्मीदों को थोड़ा सा झटका लगा.
देश में आज लोकसभा चुनावों के साथ-साथ 12 राज्यों की 25 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के भी रिजल्ट घोषित किए गए. इनमें हिमाचल की छह सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस ने तो दो सीट भाजपा ने जीती है. बिहार की एक पर CPI(ML), गुजरात की पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है, हरियाणा की एक सीट नायब निकाल ले गए तो वहीं यूपी की चार सीटों में तीन पर भाजपा ने तो वहीं एक सीट पर सपा ने बाजी मारी, बंगाल की दोनों सीट TMC के खाते में गई है. कांग्रेस के लिए जहां ये नतीजे सुखद एहसास लाए हैं. वहीं, भाजपा की उम्मीदों को थोड़ा सा झटका लगा. नीचे पढ़ें मतगणना से जुड़े बड़े अपडेट्स…
LIVE NEWS & UPDATES
-
राजस्थान की बागीदौरा सीट रही भारत आदिवासी पार्टी के जयकृष्ण पटेल के नाम
राजस्थान के बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुभाष तंबोलिया 51,434 मतों से हराकर इस जीत को अपने नाम किया.
-
यूपी उपचुनाव में खुला सपा का खाता, भाजपा को करारी शिकस्त देकर जीती सीट
सपा विधायक डॉ एसपी यादव के असामायिक निधन के बाद खाली गैंसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए गए. जहां उनके बेटे राकेश यादव ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. राकेश ने भाजपा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को 9437 मतों से शिकस्त दी है.
-
बंगाल की भागाबंगोला सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने मारी बाजी
पश्चिम बंगाल की भागाबंगोला सीट पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के रेयात हुसैन सरकार ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार अंजू बेगम को राजू भीमा को 15617 वोट से चुनाव हराया है.
-
धर्मशाला विधानसभा सीट हुई भाजपा के नाम
हिमाचल की धर्मशाला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुधीर शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है. सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह को 5526 वोटों से हराया है.
-
खंबात विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत
बीजेपी को खंबात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत मिली है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार चिरागकुमार अरविंद भाई पटेल को जीत हासिल हुई है.
-
कांग्रेस ने जीता शोरापुर सीट का रण, भाजपा को 18000 वोटों से दी शिकस्त
कर्नाटक उपचुनाव में शोरापुर सीट से राजा वेणुगोपाल नाइक ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के नरसिम्हा नाइक को 18320 वोटों से करारी शिकस्त दी है.
-
हिमाचल में कांग्रेस ने दो सीटों पर मारी बाजी, तीन सीटों कांग्रेस संग भाजपा की टक्कर जारी
कांग्रेस के कैप्टन रंजीत सिंह सुजानपुर सीट से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के राजिंदर राणा को खिलाफ 2440 वोटों से हरा दिया है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति में अनुराधा राणा 1 हजार 960 वोटों से जीत हासिल की है.
-
हिमाचल में कांग्रेस को बढ़त, सुक्खू के हाथ में रहेगी सत्ता की चाबी तय
हिमाचल का ये उपचुनाव सुक्खू सरकार के लिए खुशियों की सौगत लेकर आई है. इस चुनाव में ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी तीन सीटों पर आराम से जीत तय कर लेगी. हालांकि, अभी बेल्ट पेपर की गिनती शेष है. लेकिन उनका मार्जन नहीं ज्यादा है.
-
महाराष्ट्र के नासिक में IAF का सुखोई जेट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट क्रैश हो गया है. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.
-
पोरबंदर सीट पर BJP की जीत, झारखंड में भाजपा से हुई पीछे
गुजरात के पोरबंदर सीट पर रमेशभाई लवजीभाई धाडुक ने 116808 वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं झारखंड में हमेंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा से 1148 वोटों से आगे चल रही हैं.
-
बीजेपी को त्रिपुरा में बढ़त, कांग्रेस तेलंगाना में आगे
त्रिपुरा की विधानसभा रामनगर सीट पर बीजेपी के दीपक मजूमदार सुबह से बढ़त बना रखी है और अपने विरोधियों को पीछे छोड़ रखा है. वहीं तेलंगाना के सिकंदराबाद कैंट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्रीगणेश 9725 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-
गुजरात विधानसभा उपचुनाव अपडेट
गुजरात के विजापुर से सी.जे. चावड़ा आगे
गुजरात के पोरबंदर से अर्जुन देवभाई मोढवाडिया आगे
गुजरात के माणावदर से अरविंदभाई जिनाभाई लदानी आगे
गुजरात के खंभात से चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल आगे
गुजरात के वाघोडिया के धर्मेंद्रसिंह वाघेला (बापू) आगे
-
हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने बदला गेम, 4-2 से हुई आगे
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में अब कांग्रेस आगे हो गई है. भाजपा दो और कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है.
-
गुजरात उपचुनाव में BJP करने जा रही है क्लीन स्वीप, पांचों सीटों पर जबरदस्त बढ़त
बीजेपी गुजरात में हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप करने की तैयारी में है. यहां भाजपा सभी पांच सीटों पर आगे चल रही है. विशेषज्ञों की माने तो दोपहर तक पांचों सीट पर नतीजे सामने आ सकते हैं.
-
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव अपडेट
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के इंद्र दत्त लखनपाल 3 हजार 445 वोट से आगे
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के सुधीर शर्मा 1 हज़ार 576 वोट से आगे
गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राकेश कालिया 5 हजार 341 वोट से आगे
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विवेक 1 हज़ार 347 वोट से आगे
लाहौल-स्पीति में निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडा 118 वोट से आगे
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रणजीत सिंह राणा 1 हज़ार 131 वोट से आगे
-
रुझानों में भाजपा मार रही है बाजी, क्या कांग्रेस मार पाएगी बाजी
12 राज्यों में हो रहे 25 सीटों के रूझानों में भाजपा बाजी मारती नजर आ रही है. हरियाणा, गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में भाजपा आगे नजर आ रही है.
-
रूझानों में कुटलेहड़ से भाजपा, गगरेट से आगे चल रही है कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश के गगरेट उपचुनाव में कांग्रेस के राकेश कालिया आगे चल रहे हैं, तो वहीं ऊना के कुटलैहड़ से भाजपा के देवेंद्र भुट्टो आगे चल रहे हैं और यहां कांग्रेस के विवेक पीछे हैं.
-
UP की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के साथ आज यूपी में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव वोटों की गिनती जारी है. काउंटिंग इसके अलावा नेताओं का लगा जमावड़ा इन सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आएगा.
-
करनाल में कौन मारेगा बाजी, नायब होंगे कामयाब या तरलोचन की खुलेगी किस्मत
हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर 25 मई को उपचुनाव हुआ. इस हॉट सीट पर चुनाव आयोग के मुताबिक 57.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां से इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस के तरलोचन सिंह के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. इसके साथ ही यहां जन नायक जनता पार्टी से राजेंद्र चुनावी मैदान में है.
-
क्या सुक्खू सरकार के पास रहेगी सत्ता की चाबी या भाजपा मारेगी बाजी
हिमाचल की 6 सीटों के उपचुनाव सीटें सीधे तौर पर सीएम सुक्खू के राजनीतिक भविष्य पर काफी असर डाल सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पास मौका होगा खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने का है
-
गांडेय विधानसभा में कल्पना सोरेन और दिलीप वर्मा के बीच दिखेगी कड़ी टक्कर
झारखंड में लोकसभा सीटों के साथ आज गांडेय विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम भी आएगा. इस सीट का महत्व इस बार काफी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इस बार यहां से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रहीं हैं. कल्पना के खिलाफ इस सीट पर भाजपा ने दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा था.
-
26 विधानसभाओं के रूझान थोड़ी ही देर में...
निर्वाचन आयोग की ओर से भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ विधानसभा उपचुनावों के नतीजों का भी दिन है. थोड़ी ही देर में 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों के रूझान आने शुरू हो जाएंगे.
-
हिमाचल की जिन 6 विधानसभा सीटों पर कितनी दर्ज हुई वोटिंग?
हिमाचल की जिन छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, उनमें धर्मशाला में 71.2 प्रतिशत, लाहौल एवं स्पीति में 75.09 प्रतिशत, सुजानपुर में 73.76 प्रतिशत, बड़सर में 71.69 प्रतिशत, गगरेट में 75.14 प्रतिशत और कुटलैहड़ में 76.89 प्रतिशत मतदान हुआ. कांग्रेस ने 1952, 1957, 1962, 1967, 1980, 1984 और 1996 में हुए लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की सभी सीट पर जीत हासिल की थी. पार्टी ने 2004 में तीन, 1991 में दो और 1989 और 2009 में एक-एक सीट जीती, जबकि 1977, 1999, 2014 और 2019 में उसे सभी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.
Published On - Jun 04,2024 5:52 AM