पुलिस की गाड़ी लेकर भागा शराबी , देखती रह गई पुलिस, 3 घंटे बाद हुआ गिरफ्तार

पुलिस की गाड़ी लेकर भागा शराबी , देखती रह गई पुलिस, 3 घंटे बाद हुआ गिरफ्तार

कर्नाटक के तुमकुरु जिले के नारनहल्ली गांव में दो भाइयों के बीच झगड़ा सुलझाने गई पुलिस उस वक्त खुद मुसीबत में पड़ गई, जब एक भाई पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गया. तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

कहते हैं फिल्में समाज का आईना होती हैं, फिल्मों में अक्सर वही दिखाया जाता है जो हकीकत में होता है, लेकिन कई बार फिल्मों के जरिए ही लोगों को तमाम नए-नए तरीके मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला समाने आया है कर्नाटक से, जहां पुलिस के सामने ही एक शख्स फिल्मी अंदाज में उनका ही वाहन लेकर फरार हो गया. हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब भी रही.

ये घटना तुमकुरु जिले के गुब्बी तालुक के नारनहल्ली गांव में हुई. दरअसल सोमवार (20 नवंबर) देर रात मुनिया एन्नुअता का अपने बड़े भाई किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हो गया. बात धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ गई. इस बीच मुनिया के भाई ने फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. इसी दौरान छोटे भाई मुनिया ने पुलिस के वाहन पर पीछे से पत्थरबाजी कर दी. आवाज सुनकर वाहन का ड्राइवर नीचे उतरा और गाड़ी देखने के पिछले हिस्से को देखने के लिए चला गया.

यह भी पढ़ें- डीएम की गाड़ी ने 5 को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

पुलिस का वाहन लेकर आरोपी फरार

इस बीच मुनिया मौका देखकर खाली वाहन में सवार हो गया और वाहन चालू कर फरार हो गया. मुनिया की इस हरकत से सब दंग रह गए. पुलिस की आंखों के सामने उसकी मौजूदगी में मुनिया वाहन लेकर चला गया. इस घटना से हड़कंप मच गया वहीं पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. इस दौरान मुनिया पुलिस को चकमा देता रहा.

तीन घंटे बाद पकड़ा गया आरोपी

जगह-जगह तलाश करने के बाद आखिर कार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मुनिया को दबोचने में कामयाब हो पाई. कंगाला पुलिस ने तुमकुर तालुक में हेब्बुरु के पास पुलिस के वाहन को जब्त किया वहीं आरोपी मुनिया को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि मुनिया शरबा पीने का आदी था. और अक्सर परिजनों से उसका लड़ाई झगड़ा होता रहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.