पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रद्द की गईं 107 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रद्द की गईं 107 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

किसानों ने पंजाब में यातायात समेत रेलवे ट्रैक जाम करने को तीन दिन पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. इसकी वजह से अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर चलने वाली करीब 18 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब जाने वाली 107 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है.

पंजाब के किसानों ने सोमवार को पंजाब में आंदोलन का आह्वान किया है. इसे देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. किसान संगठनों के नेताओं की ओर से जारी बयान में भी कहा गया है कि सोमवार यानी आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेगा. इसका ऐलान तीन दिन पहले ही खनौरी सीमा पर किसान संगठनों की बैठक के बाद किया गया था.

दरअसल किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत 12 सूत्री मांगों और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में आज पंजाब में रेल और यातायात रोको प्रदर्शन करेंगे. जिसको देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आज यह ट्रेनें नई दिल्ली और पंजाब की ओर से रवाना नहीं होंगी.

रेलवे ट्रैक पर उतर सकते हैं किसान

इसके अलावा पंजाब से आने वाली ट्रेनों पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में दिल्ली और अंबाला की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. ऐसा माना जा रहा है कि किसान पंजाब में कई जगह ट्रैक पर उतर सकते हैं.

18 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसल

107 में 18 एक्सप्रेस ट्रेंने हैं, जो रद्द रहेंगी. जिसमें बठिंडा एक्सप्रेस (14508), आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708), मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920), दादर एक्सप्रेस (11057-11058), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498), पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430), इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), कालका शताब्दी (12011-12012), पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058) शामिल हैं.

यहां देखें 107 कैंसल ट्रेंनों की लिस्ट

Train Cancled (1)

Train Cancled (2)

Train Cancled (3)