पंजाब पुलिस की बब्बर खालसा के आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी घायल
पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें लेकर पुलिसकर्मी हथियार बरामद करने के लिए पहुंचे थे. वहीं पर आतंकियों ने छिपाकर रखी हुई पिस्टलों से पुलिस पर गोलीबारी कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में 2 आतंकी घायल हो गए हैं.
पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पुलिस आतंकियों को लेकर हथियार बरामद करने के लिए पहुंची. पुलिस ने वहां पर पहुंचकर जब जांच शुरू की तभी आतंकियों ने पुलिस पर छिपाकर रखी हुई पिस्टलों से गोलियां चला दीं. पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में 2 आतंकी घायल हो गए हैं. पुलिस ने विदेशी कंपनियों को पिस्टल्स बरामद की हैं.
जानकारी के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन खालिस्तान समर्थित आतंकि संगठन है जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का सपोर्ट है. इस संगठन के 5 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की और हथियारों के बारे में पूछा तो उन्होंने एक जगह बताई. पुलिस जब आतंकियों को लेकर रिकवरी के लिए वहां पहुंची तो छिपाकर रखी हुई पिस्टलों को अचानक आतंकियों ने उठा लिया और पुलिस पर गोलियां चला दीं.
पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में 2 आतंकी घायल हुए हैं वहीं विदेशी कंपनियों की पिस्टलों को भी बरामद किया गया है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन आतंकियों को गुरदासपुर और वडाला बांगड़ पुलिस चौकी पर हुए दो प्रमुख ग्रेनेड हमलों के मामले में गिरफ्तार किया गया था. कुल 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 2 को हथियारों की बरामदी के लिए ले जाया गया था.
पुलिस ने मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह को भी गिरफ्तार किया था. अभिजोत आर्मेनिया में रह रहे हैप्पी पासियां और शमशेर उर्फ हनी के डायरेक्सन पर काम कर रहा था. 12 दिसंबर को रात 10.20 बजे बटाला के घनिये और 20 दिसंबर को रात करीब 9.30 बजे गुरदासपुर के वडाला बांगड़ में पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंके गए थे. इन हमलों की जिम्मेदारी बीकेआई संगठन ने ली थी. बीकेआई ने अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी.