Video: इन्हें कहा जाता है ‘Bullet Couple of India’, 46 साल से कर रहे सफर

Video: इन्हें कहा जाता है ‘Bullet Couple of India’, 46 साल से कर रहे सफर

योगेश्वर भल्ला की उम्र 73 साल है और वह अपनी 69 साल की पार्टनर सुशमा भल्ला के साथ करीब 46 साल से ट्रैवलिंग कर रहे हैं. खास बाता है कि दोनों 24 से ज्यादा देशों का भ्रमण कर चुके हैं...

योगेश्वर भल्ला की उम्र 73 साल है और वह अपनी 69 साल की पार्टनर सुशमा भल्ला के साथ करीब 46 साल से ट्रैवलिंग कर रहे हैं. खास बाता है कि दोनों 24 से ज्यादा देशों का भ्रमण कर चुके हैं और इसके लिए उन्होंने हमेशा ऑटोमोबाइल या मोटरसाइकिल को ही चुना है. इसी वजह से दोनों को बुलेट कपल तक कहा जाता है. दरअसल, दोनों ने बुलेट पर पूरे भारत की सैर करना शुरू की और तब से इन्हें बुलेट कपल पुकारा जा रहा है. योगेश्वर और उनकी पत्नी सुशी एक-दूसरे के साथ ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं. ट्रेंड्स9 के इस वीडियो में दोनों के सफर को आप करीब से जान सकते हैं. देखें वीडियो…